The Chetak News

शिक्षक बना गुंडा, परीक्षा देने आए छात्र को बुरी तरह पीटकर किया अधमरा

आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज

कुशीनगर : जिले के पडरौना कोतवाली थानाक्षेत्र में स्थित एक महाविद्यालय के शिक्षक की गुंडई का मामला सामने आया है। शिक्षक ने महाविद्यालय में परीक्षा देने आए छात्र को बाहरी गुंडो को बुलाकर बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया, इस दौरान महाविद्यालय में मौजूद अन्य छात्रों के बीच बचाव करने पर उन गुंडो ने अन्य छात्रों को भी दौड़ा कर पीटा। इस मामले में पुलिस छात्र के पिता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पांच नामजद तथा बीस अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही में जुट गयी है।

पूरा मामला कुशीनगर जिले के पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बद्री नारायण महाविद्यालय का है, जहां शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा चल रही है, बद्री नारायण महाविद्यालय में रामकोला थाना क्षेत्र में स्थित बाबू विष्णु प्रताप सिंह स्मारक महाविद्यालय के छात्रों का परीक्षा सेंटर आया हुआ है, शनिवार को प्रथम पाली में बीएससी फाइनल ईयर की परीक्षा चल रही थी उसमें अभिषेक जायसवाल नाम का एक छात्र भी परीक्षा दे रहा था। परीक्षा खत्म होने के बाद एक दिन पूर्व शुक्रवार को कुछ अन्य छात्रों और अध्यापकों के बीच में किसी बात को लेकर हुए विवाद को लेकर शनिवार को परीक्षा खत्म होने के बाद महाविद्यालय के एक अध्यापक ने बाहरी गुंडों को बुलाया और महाविद्यालय में परीक्षा दे रहे छात्र अभिषेक जायसवाल को महाविद्यालय कैंपस में दौड़ाकर बेरहमी से लाठी डंडों और लात घूसों से मारने लगे, बेरहमी से हुए पिटाई के कारण छात्र अभिषेक जायसवाल अचेत होकर मरणासन्न अवस्था में चला गया, अभिषेक को मरा हुआ जानकर बाहर से आए गुंडे और वह गुंडा अध्यापक वहां से भाग खड़े हुए, छात्र अभिषेक जायसवाल को मरणासन्न अवस्था में देखकर वहां मौजूद छात्र घबरा गए और हंगामा करने लगे तब उन्हीं में से कुछ छात्र आनन फानन में अभिषेक को इलाज हेतु जिला अस्पताल ले गए, कहावत है कि “जाको राखे साइयां मार सके न कोय” यह कहावत चरितार्थ हुई और छात्र अभिषेक को अस्पताल में होश आ गया। इसी दौरान किसी ने मामले की सूचना पडरौना कोतवाली को दे दी, मामले की सूचना पाकर पडरौना कोतवाल सुशील शुक्ला ने मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली तथा इसके बाद जिला अस्पताल जाकर पीड़ित अभिषेक का हाल जाना। मामले की सूचना पाकर युवा भाजपा नेता नीरज सिंह बिट्टू भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल अभिषेक का हाल जानकर परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया तथा घायल अभिषेक के परिजनों के साथ पडरौना कोतवाली में आकर उक्त मामले में महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ केडी सिंह तथा गुंडा अध्यापक सर्वेश दुबे सहित पांच नामजद और 20 अज्ञात अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत करवाया।

पुलिस सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक उक्त मामले में मामले में घायल छात्र के पिता कैलाश जायसवाल की तहरीर के आधार पर पडरौना कोतवाली पुलिस महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ केडी सिंह, अध्यापक सर्वेश दुबे, पवन जायसवाल, धवन जायसवाल, अमित जायसवाल और 20 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 147, 323, 308 और दंडविधि संसोधन अधिनियम 2013 की धारा 7 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गयी।

बोला घायल छात्र

मामले के सम्बन्ध में जिला अस्पताल में भर्ती घायल छात्र ने बताया कि एक दिन पूर्व हुए विवाद को मेरे द्वारा सुलझाने से नाराज शिक्षक से गुंडा बने शिक्षक ने बाहर से भाड़े के गुंडों को बुलाकर मुझे बेरहमी से लाठी डंडों और लात घूंसों से पिटवाया। उसने बताया कि परीक्षा समाप्त होने के बाद मुझे परीक्षा कक्ष में ही रोक दिया गया। जब सभी छात्र चले गए तो कुछ बाहरी गुण्डे हाथ में लाठी – डंडा लेकर घुसे और दौड़ा – दौड़ाकर मारने पीटने लगे। शोर शराबा सुनकर जबतक कैम्पस के बाहर गए छात्र इकठ्ठा हुए तबतक गुण्डे मारपीट कर मरा हुआ जानकर फरार हो गए।

घायल छात्र के इलाज की जिम्मेदारी कोतवाल सुशील शुक्ला तथा भाजपा नेता नीरज सिंह ने उठायी

गुंडा शिक्षक की पिटाई से मरणासन्न अवस्था में पँहुचे छात्र के इलाज में आने वाले पूरे खर्च की जिम्मेदारी का निर्वहन करने का आश्वासन पडरौना कोतवाली प्रभारी सुशील शुक्ला तथा भाजपा युवा नेता नीरज सिंह बिट्टू ने घायल छात्र के परिजनों को दिया, इन्होंने कहा कि छात्र के इलाज में जो भी खर्च आएगा वो इन लोगों के द्वारा वहन किया जाएगा, कोतवाली प्रभारी सुशील शुक्ला तथा भाजपा नेता नीरज सिंह बिट्टू के इस पहल की चंहुओर सराहना हो रही है।

मामले में बोले अपर पुलिस अधीक्षक

मामले की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह ने बयान जारी कर बताया पडरौना कोतवाली थानाक्षेत्र के जंगल गायघाट में बद्री नारायण महाविद्यालय में शिक्षक द्वारा छात्र को पीटने के मामले की सूचना मिली थी, सुचना पर पडरौना कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर पंहुचकर घायल को जिला अस्पताल भेजवा दिया गया, जहां घायल छात्र का इलाज चल रहा है। दोनों पक्ष से मिले तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

Exit mobile version