The Chetak News

लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु नामांकन कल से, 14 मई तक चलेगी प्रक्रिया


सुरक्षा के लिहाज से समर्थकों को यातायात कार्यालय के पास मुख्य मार्ग पर रोक दिया जाएगा, सिर्फ प्रत्याशी व प्रस्तावक जाएंगे अंदर

द चेतक न्यूज

कुशीनगर : आगामी 1 जून को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अंतिम चरण के मतदान हेतु प्रत्याशियों का नामांकन कल 7 मई मई से शुरू होगा जो कि 14 मई तक चलेगी। प्रत्याशियों के नामांकन को भव्य बनाने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर को गुब्बारा और बैनर से सजाया जा रहा है। नामांकन प्रक्रिया में प्रत्याशियों के सहूलियत हेतु डीएम कोर्ट के पास वेटिंग हाल भी बनाया गया है। ताकि प्रत्याशियों को डीएम कोर्ट मे नामांकन भरने व दाखिल करने में कोई दिक्कत न हो।

चुनाव आयोग के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के साथ डिप्टी कलेक्टर और एसडीएम की ड्यूटी लगाई गई है। नामांकन हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में बैरिकेडिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। एडीएम प्रशासन वैभव मिश्र ने बताया कि प्रत्याशी सुबह 11 से तीन बजे तक नामांकन कर सकेंगे। प्रत्याशी के साथ चार अन्य समर्थकों को ही अंदर प्रवेश करने की इजाजत दी जाएगी। नामांकन के दौरान प्रत्याशी एक साथ सिर्फ तीन गाड़ियां लेकर चल सकेंगे। इन गाड़ियों को प्रत्याशियों के समर्थकों के साथ ही नामांकन स्थल से 100 मीटर पहले ही रोक दिया जाएगा।

चुनाव में खर्च हेतु 95 लाख की अधिकतम सीमा निर्धारित

चुनाव आयोग द्वारा प्रत्याशियों के खर्च की सीमा 95 लाख रुपये तय की गई है। नामांकन के दिन से ही प्रचार-प्रसार, जनसभा, रैली समेत सभी तरह की गतिविधियों में जो भी व्यय होगा। वह प्रत्याशियों के खर्च में जुड़ेगा। आयोग के निर्देश पर हर सामग्री की दर तय कर दी गई है। बाजार में संबंधित सामग्री जिस भी मूल्य पर मिले, लेकिन प्रत्याशी के खर्च में वह उसी दर से जुड़ेगा, जो प्रशासन ने तय कर रखा है। गाड़ियों का किराया भी तय किया गया है। गाड़ियों के काफिले पर जहां उड़न दस्ते के सदस्य नजर रखेंगे वही खर्च पर व्यय निगरानी टीम की निगेहवानी होगी। बैरियरों पर एसडीएम और सीओ के साथ साथ थानाध्यक्षों की ड्यूटी लगाई गई है।

आयोग ने निर्धारित की गाडियों की भी दर

लोकसभा चुनाव मे आयोग द्वारा गाडियों का किराया तय किया गया है। आयोग ने
जीप डीआई : 1200 रुपये प्रतिदिन ईंधन सहित क्लासिक कार, एसी : 1800 रुपये प्रतिदिन ईंधन के साथ,
सूमो, बोलेरो, इंडिका एसी 2000 रुपये प्रतिदिन मय ईधन, फार्चूनर, एंडीवर, इनोवा एसी : 4500 रुपये प्रतिदिन, एम्बेसडर, मारुति-1000 रुपये प्रतिदिन, डिलीवरी वैन, पिकअप, मिनी ट्रक, ट्रैक्टर 1500 रुपये प्रतिदिन, थ्री व्हीलर लोडिंग, टेंपो : 700 रुपये प्रतिदिन ईधन सहित इसके अलावा ई-रिक्शा : 500 रुपये प्रतिदिन के साथ जबकि ड्राइवर का पारिश्रमिक मय भोजन : 500 रुपये प्रतिदिन निर्धारित है।

 

Exit mobile version