The Chetak News

नामांकन के पहले दिन भाजपा प्रत्याशी विजय दुबे ने दाखिल किया पर्चा,

जनता ने मन बना लिया है अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार : संजय निषाद

द चेतक न्यूज

कुशीनगर : निवर्तमान सांसद व दूसरी बार भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी बनाये गए विजय कुमार दुबे ने मंगलवार को कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। श्री दुबे मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, राज्यसभा सदस्य आरपीएन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, पांचों विधानसभा के विधायक, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा कार्यालय से गगनभेदी नारों के बीच रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट पँहुचे, जहां उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के समक्ष दो सेट में पर्चा दाखिल किया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाजपा नेता व कार्यकर्ता पडरौना नगर के उदित नारायण स्नाकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में इकट्ठा हुए, यहां नामांकन पूर्व आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद भाजपा प्रत्याशी विजय दुबे कुशीनगर लोकसभा सीट से दुसरी बार लोकसभा प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल करने के उद्देश्य से रवीन्द्रनगर स्थित भाजपा कार्यालय के बाद कलेक्ट्रेट पंहुचे। यहां आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए सभी औपचारिकता पुरी कर भाजपा प्रत्याशी श्री दुबे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, राज्यसभा सदस्य आरपीएन सिंह, जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय, सदर विधायक मनीष जायसवाल सहित अन्य के साथ डीएम कोर्ट में गये और जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा के मौजूदगी मे दो सेट मे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन के दौरान रहे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास जगह-जगह वैरीकेटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम के साथ कलेक्ट्रेट मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाये गये थे जहां प्रत्याशियों व समर्थकों के चेकिंग के बाद अन्दर प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी। कलेक्ट्रेट परिसर में दाखिल होने के बाद नामांकन कक्ष में जाने से पहले प्रत्याशी व प्रस्तावकों को सीसीटीवी कैमरा एवं बाहरी सुरक्षा का सामना करना पडा तथा पुलिस प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग आदि की औपचारिकताएं पुरी की गयी। इस दौरान अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश पुरी तरह वर्जित रहा।

नामांकन के पहले दिन बिके 9 पर्चे

लोकसभा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन राम अनुज मिश्रा ने भाजपा उम्मीदवार विजय दुबे के लिए दो सेट, निर्दल प्रत्याशी रामचंद्र सिंह ने एक सेट पर्चा खरीदा। इसी कड़ी में निर्दल प्रत्याशी के रूप में अतुल ने एक सेट ,सुनील कुमार शुक्ला ने एक सेट, अमीरुद्दीन ने एक सेट, मुकेश ने एक सेट, तथा वेद प्रकाश द्वारा दो सेट नामांकन पत्र लिया गया, इस तरह पहले दिन कुल 9 नामांकन पत्र बिके। इसमें भाजपा प्रत्याशी विजय दुबे ने दो सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

पर्चा दाखिले से पूर्व जनसभा को किया संबोधित

नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व उदित नारायण स्नाकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित जनसभा में लोकसभा प्रत्याशी विजय कुमार दुबे ने सभी का हाथ जोड़कर सभी आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि मुझे कुशीनगर की जनता का प्यार और आशीर्वाद पहले भी मिला है और आगे भी मिल रहा है। जनता के उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरने का मेरी प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मुझे क्षेत्र और समाज की सेवा करने की ऊर्जा और प्रेरणा देता है।’ उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा भाजपा सरकार मे सभी जाति – धर्म के लोगो का विकास हुआ है। मोदी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास के तर्ज पर कार्य कर देश का विकास किया है। उन्होंने कहा कि जनता मन बना चुकी है अबकी बार चार सौ पार, तीसरी बार मोदी सरकार। राज्यसभा सांसद कुमार आरपीएन सिंह नें लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से विजयी बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत करने तथा तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने किया। इस अवसर पर सदर विधायक मनीष जायसवाल, विधायक पीएन पाठक, विधायक विवेकानंद पांडेय, विधायक विनय प्रकाश गोंड, विधायक मोहन वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष जगदंबा सिंह, देवरिया कुशीनगर कोऑपरेटिव वैंक के पूर्व चेयरमैन लल्लन मिश्रा, जेपी शाही सहित अन्य नेता, संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0%
  • User Ratings (4 Votes) 50 %
Exit mobile version