The Chetak News

इंटरनेशनल नर्सेज डे की पूर्वसंध्या पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

इंटरनेशनल नर्सेज डे विशेष

नर्सिंग में रोजगार के साथ ही सेवा का भी मिलता है अवसर : डॉ भानुप्रिया

द चेतक न्यूज

महाराजगंज : जनपद के केएमसी नर्सिंग कॉलेज की प्रिन्सिपल डॉ भानुप्रिया ने हर साल 12 मई को मनाए जाने वाले इंटरनेशनल नर्सेस डे की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि 12 मई को महान नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्मदिन होता है। नर्सिंग की दुनिया में फ्लोरेंस नाइटिंगेल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, यही वजह है कि 1974 में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेस ने तय किया कि हर साल 12 मई को नर्सेज डे के तौर पर मनाया जाएगा। फ्लोरेंस नाइटिंगेल को उनके जीवनकाल में लेडी ऑफ ग्रेस ऑफ द ऑर्डर ऑफ सेंट जॉन ऑफ जेरूसलम की उपाधि और ऑर्डर ऑफ मेरिट की उपाधि से सम्मानित किया गया था। यह सम्मान प्राप्त करने वाली वह पहली महिला थी लेकिन हम सभी को यह भी जानकारी होनी चाहिए कि हमारे देश मे जब 1891 में नर्सिंग प्रशिक्षण के लिए भारतीय मूल की पहली महिला बाई काशीबाई गणपत आई. यूरोपियन और एंग्लो-इंडियन लोगों से ट्रेनिंग लेने वाली यह पहली महिला थी। उन्होंने कहा कि हम सबने देखा कोरोना काल में जब वायरस के कारण पूरी दुनिया में लोग पीड़ित थे, तब डॉक्टरों के साथ ही नर्सों की भूमिका बहुत अहम हो गई थी। कोविड संकट के दौरान हेल्थ वर्कर कोरोना वॉरियर्स बनकर इस वायरस से हमारी सुरक्षा करते रहे, दिन रात डॉक्टरों के साथ नर्सों ने भी लोगों की सेवी की थी। किसी भी रोगी के स्वास्थ्य के लिए एक डॉक्टर जितना अहम भूमिका में होता है, उतना ही महत्वपूर्ण रोल नर्स का भी होता है। नर्स ही बीमार की देखभाल करती है, पूरा दिन एक डॉक्टर एक मरीज के पास नहीं रह सकते हैं, नर्स मरीज की हालत की निगरानी करती है। नर्स के इसी सेवा भाव को सम्मानित करने और उनके योगदान की सराहना करने के लिए हर अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि हमारे लिए यह बहुत ही हर्ष की बात है कि हमारे संस्था के चेयरमैन विनय श्रीवास्तव द्वारा 2018 में केएमसी नर्सिंग कॉलेज को शुरू किया गया, हमारे यहाँ एएनएम, जीएनएम और बीएससी नर्सिंग के कोर्सेज संचालित हो रहे हैं, जिसमें हम बेहतर माहौल के साथ बेहतर प्रैक्टिकल उपलब्ध करवा रहे हैं। यह कोर्स सेवा के साथ रोजगार का एक बेहतर विकल्प है, अभी तक हमारे कॉलेज से लगभग 2000 से ऊपर बच्चों ने कोर्स करके विभिन्न क्षेत्रों में अपना भविष्य बनाया है। इस अवसर पर चेयरमैन विनय श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाले समय में कॉलेज को और अधिक हाइटेक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर कॉलेज के सभी अधिकारी, शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

Exit mobile version