The Chetak News

साईबर सुरक्षा से सम्बन्धित तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 13 से

बढ़ते साइबर खतरे साइबर अपराध को रोकने में सहायक होगी कार्यशाला, 13 मई से आईटीएम महाराजगंज में होगा आयोजन

द चेतक न्यूज
महाराजगंज : जनपद के चेहरी स्थित आईटीएम उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थान में साइबर सुरक्षा विषय पर 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 13 मई से 15 मई तक किया जाएगा, यह जानकारी संस्था के निदेशक डॉ आर गोपाल के दी। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कार्यशाला में साइबर सुरक्षा के विभिन्न आयामों पर विशेषज्ञ अपने विचार छात्रों के बीच साझा करेंगे तथा छात्रों को प्रशिक्षित करेंगे। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को इंडस्ट्री में प्रयुक्त सैद्धांतिक ज्ञान के साथ व्यावहारिक अनुप्रयोगों के बारे में समझने में मदद मिलती है और हम अपने संस्थान में समय समय पर ऐसी कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। इस कार्यशाला के मुख्य संयोजक कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष अमित कौशल ने कहा की इसका मुख्य उद्देश्य भारत में साइबर सुरक्षा पेशेवरों की बढ़ती मांग में कई कारक योगदान करते हैं। बढ़ते साइबर खतरे साइबर अपराध में वृद्धि के साथ, संगठन अपने सिस्टम और डेटा की सुरक्षा के लिए साइबर सुरक्षा में अधिक निवेश कर रहे हैं। इससे कुशल साइबर सुरक्षा पेशेवरों की मांग बढ़ गई है। इस कार्यशाला में तकनीकी सहयोग के लिए सिस्टम एडमिन हरेंद्र मिश्र को संस्था के निदेशक ने निर्देशित किया।
विदित हो कि संस्थान के चेयरमैन विनय श्रीवास्तव ने आईटीएम उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थान की नींव इस सपने के साथ रखी थी कि जनपद के छात्रों को उच्च तकनीकी शिक्षा के लिए कही दूर न जाना पड़े। इस कार्यशाला के माध्यम से आईटीएम के अलावा बाहर के भी छात्रों को साइबर सुरक्षा के बारे मे सीखने का अवसर मिलेगा। सभी को इस ज्वलंत मुद्दे की जानकारी होगी जिससे की साइबर खतरे तथा साइबर अपराध से लोग बच सकेंगे।
Exit mobile version