The Chetak News

लैंप लाइटिंग एंड ओथ टेकिंग् सेरेमनी के माध्यम से कॉलेज में नये छात्रों का हुआ स्वागत

महाराजगंज में संचालित केएमसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में नए छात्रों का हुआ स्वागत कार्यक्रम

द चेतक न्यूज

महाराजगंज : जनपद के केएमसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में लैंप लाइटिंग एंड ओथ टेकिंग् सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमे नये छात्रों का स्वागत गुलाब देकर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे संस्था के चेयरमैन विनय श्रीवास्तव, डीन पी पी गुप्ता, सहित सभी अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, इसके बाद सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर तथा सभी नये छात्रों का शिक्षकों ने कैंडल जलाकर स्वागत किया गया।

विदित हो कि 12 मई को महान नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्मदिन होता है। नर्सिंग की दुनिया में फ्लोरेंस नाइटिंगेल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। यही वजह है कि 1974 में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेस ने तय किया कि हर साल 12 मई को नर्सेज डे के तौर पर मनाया जाएगा। इनको याद करते हुए प्रिंसिपल डॉ भानुप्रिय द्वारा सभी छात्रों को उनके कर्तव्यों के लिए शपथ दिलाई गई। जिसमें एक नर्स/मेडिकल प्रोफेशनल के रूप में उनकी उपयोगिता बतायी गयी, इसमें सभी छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य के माध्यम से अपने कर्तव्यों को जाना और यह शपथ लिया कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे, मरीजों के प्रति अपने कर्तव्यों पालन पूरी ईमानदारी से करेंगे। इसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में विनय श्रीवास्तव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली है कि आपको दूसरे की सेवा करने का अवसर प्राप्त हो रहा है, आप समाज के खास अंग हैं, आपको अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदारी रखते हुए काम करना चाहिए, बहुत कम लोगों को यह अवसर प्राप्त होता है कि वह दूसरों की सेवा कर सकें हम अपने संस्थान के माध्यम से यह प्रयास करते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चों को उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त हो सके। उन्होंने सभी नए छात्रों को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी ऐसे ही नित्य नए आयाम को प्राप्त करते रहे, आपकी सफलता से हमें खुशी मिलती है । इस अवसर पर केएमसी मेडिकल कॉलेज के डीन प्रोफेसर पी पी गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक सुरेश चुन्नीलाल गुप्ता, आईटीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर आर गोपाल, फार्मेसी कॉलेज के निदेशक डॉ मनीष, इंजीनियरिंग कॉलेज के डीन अमित मिश्रा, अवनीश कुमार मिश्र सहित सैकड़ो अध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

Exit mobile version