The Chetak News

बेटी के जन्म होने पर केएमसी मेडिकल कॉलेज देगा तीन हजार रुपये

क्षेत्र के लोगों के लिए केएमसी मेडिकल कॉलेज ने एक नयी योजना की शुरुआत की है, इसमें केएमसी मेडिकल कॉलेज अब अस्पताल में बिटिया के पैदा होने पर उसकी उचित देखभाल हेतु परिजनों को तीन हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देगा।

द चेतक न्यूज

महाराजगंज : जनपद के केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल द्वारा एक अनोखी योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत अस्पताल में पैदा होने वाली सभी बच्चियों के अभिभावकों को केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की तरफ से 3000 रुपये नगद की प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जाएगी। इसकी शुरुआत करते हुए मेडिकल कॉलेज के सीईओ डॉक्टर एस एम रफीक ने बताया कि इस योजना को शुरू करने के पीछे का उद्देश्य सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल परिवार बच्ची के परिजनों को यह राशि इसलिए देगा ताकि बच्ची की ठीक ढंग से देखभाल हो सके। उन्होंने कहा कि सुरक्षित और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से भी विभिन्न प्रयास किए जाते हैं लेकिन जानकारी के अभाव में लोग अपने साथ-साथ नवजात शिशुओं के जीवन को खतरे में डालते हैं। केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बेहतरीन डॉक्टर के साथ एनआईसीयू की सुविधा उपलब्ध है जिससे कि मां और बच्चे दोनों की बेहतर देखभाल की जा सकती है। उन्होंने आगे कहा कि बच्चियों के जन्म से जहां पूरा परिवार खुश होता है वहीं हमारा भी यह प्रयास है कि हम भी इसमें सहभागी बन सके। इस दौरान सीईओ डॉक्टर एस एम रफीक द्वारा हिना कुमारी पत्नी सुरेंद्र कनौजिया बरियारपुर महराजगंज, खुशबू खातून पत्नी मोहम्मद शाहिद निवासी कप्तानगंज कुशीनगर, वंदना चौरसिया पत्नी अजय कुमार निवासी पकड़ी नोनिया जनपद महराजगंज को ₹3000 नगद की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गयी। सीईओ डॉक्टर एस एम रफीक ने बताया कि संस्थागत और सुरक्षित प्रसव सबका अधिकार है। इस अवसर पर अस्पताल के सभी कर्मचारी और डॉक्टर उपस्थित रहे।

Exit mobile version