The Chetak News

केएमसी मेडिकल कॉलेज में MBBS छात्रों को मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधाएं

केएमसी मेडिकल कॉलेज ने नए MBBS छात्रों के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है इसके लिए रविवार को मेडिकल कॉलेज के बोर्ड ने एक समीक्षा बैठक भी की।

 

द चेतक न्यूज

महाराजगंज : नए सत्र में प्रवेश लेने वाले MBBS छात्रों को देखते हुए जनपद के केएमसी मेडिकल कॉलेज द्वारा सभी तैयारी पूरी की जा चुकी है, जिसके निमित्त रविवार को एक समीक्षा बैठक भी आयोजित की गयी। बैठक में सभी बिन्दु पर चर्चा की गयी। बैठक में संस्था के चेयरमैन विनय श्रीवास्तव ने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों से उनके विभाग के बारे में जानकारी प्राप्त की।

विदित हो कि सरकार द्वारा पीपीपी मोड पर केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को महराजगंज जनपद में 150 सीट आरक्षित किया गया है। सत्र 2024 में एमबीबीएस के छात्र इस नव निर्मित मेडिकल कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करेंगे। चेयरमैन विनय श्रीवास्तव ने बताया कि दशकों का सपना पूरा होने जा रहा है, मेडिकल कॉलेज से जहां रोजगार सृजन के कार्यक्रम को बढ़ावा मिलेगा, वहीं महराजगंज जनपद को भी एक बेहतर पहचान उपलब्ध हो पाएगा। केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से एमबीबीएस की शिक्षा प्राप्त करने के बाद जहाँ छात्र लोगों की सेवा करेंगे, वहीं जनपद को भी बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो पाएगी। इस मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक लेक्चर थियेटर, विश्व स्तरीय पुस्तकों से सुसज्जित लाइब्रेरी, सभी विभागों के उच्च स्तरीय प्रयोगशाला के साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां देश के कोने-कोने से सभी विभागों के अनुभवी प्रोफेसर अपनी सेवाएं देने के लिए उपलब्ध हैं, जिसमे 20 विभागों में 220 की फैकल्टी सक्रिय रूप से काम कर रही है, इसमें सुपर स्पेशलिटी विभाग भी सक्रिय है, जहां 76 जूनियर रेजिडेंस, 38 सीनियर रेजिडेंस, 53 असिस्टेंट प्रोफेसर, 22 एसोसिएट प्रोफेसर, 29 प्रोफेसर, साइकोलॉजिस्ट व सांख्यिकी अधिकारी कार्यरत हैं। चेयरमैन ने आगे बताया कि हमारा प्रयास है कि यहाँ आने वाले विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता युक्त चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर डीन प्रोफेसर डॉक्टर पी पी गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुरेश चुन्नीलाल, संजय श्रीवास्तव साहित्य सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष, असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर तथा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version