The Chetak News

कोतवाली प्रभारी सुशील शुक्ला की दरियादिली आयी सामने, बुजुर्ग असहाय महिला को उपलब्ध करायी खाद्य सामग्री

बुधवार को पडरौना कोतवाली प्रभारी सुशील शुक्ला की दरियादिली देखने को मिली, भटकते हुए कोतवाली प्रांगण में आयी बुजुर्ग असहाय महिला को कोतवाली प्रभारी ने खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी तथा साथ ही उसे नगद राशि देकर उसकी सहायता करते हुए पुलिस टीम के साथ उसे उसके घर भिजवा दिया।

द चेतक न्यूज

पडरौना,कुशीनगर : पुलिस विभाग के आला अधिकारी पुलिसकर्मियों को जनता से मित्रवत सम्बन्ध बनाये रखने की सलाह देते हैं लेकिन इसके बावजूद कुछ पुलिसकर्मियों को छोड़ दिया जाए तो बाकी के पास जनता जाने से कतराती है जिसकी बहुत मजबूरी होती है वही पुलिस के पास जाता है। कुछ ऐसा ही वाकया कुशीनगर में देखने को मिला है, बुद्धवार को जिले के पडरौना कोतवाली में कोतवाली प्रभारी सुशील शुक्ला की दरियादिली देखने को मिली, उन्होंने एक बुजुर्ग असहाय महिला को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के साथ ही कुछ नगद राशि देकर न सिर्फ उसकी सहायता की बल्कि पुलिस टीम को लगाकर महिला को उसके घर तक भी भेजवाया, प्रभारी निरीक्षक के इस कार्य की चहुँओर सराहना हो रही है। हुआ यूं कि प्रतिदिन की तरह बुद्धवार को भी पडरौना कोतवाली प्रभारी अपने आवास से निकलकर कार्यालय की तरफ जा रहे थे तब तक उनकी नजर कोतवाली के प्रांगण में बैठी एक बुजुर्ग असहाय महिला पर पड़ी, तब उन्होंने उस बुजुर्ग महिला से कोतवाली में आने का कारण पूछा, इसके बाद महिला ने जो कारण बताया वह सुनकर श्री शुक्ला स्वयं को रोक नहीं पाए, महिला ने बताया कि वह काशीराम आवास में अकेले रहती है, उसका अपना कोई नहीं है और उसके पास खाने के लिए कुछ नहीं है, यह सुनते ही उन्होंने अपने पास से पैसा देकर उस बुजुर्ग महिला के लिए आटा, चावल, तेल, मसाला, बिस्किट सहित अन्य सभी खाद्य सामग्री खरीदकर मंगाया और साथ ही उस महिला को नगद राशि भी प्रदान की और श्री शुक्ला ने महिला से यह भी कहा कि भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कत हो तो वह उनसे अवश्य सम्पर्क करें तथा इसके बाद उन्होंने पुलिस टीम को यह निर्देश दिया कि महिला को उसके घर तक सकुशल पंहुचा दिया जाए। खाद्य सामग्री पाने के बाद महिला कोतवाली प्रभारी सुशील शुक्ला को ढेर सारा आशीर्वाद देते हुए वहां से गयी।

Exit mobile version