The Chetak News

बीजेपी नेता नीरज सिंह ने डिप्टी सीएम से मुलाकात कर भ्रष्ट सीएमओ और प्राचार्य के खिलाफ कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा

भाजपा नेता नीरज सिंह ने डिप्टी सीएम से मुलाकात कर भ्रष्ट सीएमओ और प्राचार्य के विरुद्ध कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा है। नीरज सिंह ने सीएमओ कुशीनगर और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के ऊपर तमाम तरह के भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं।

द चेतक न्यूज

कुशीनगर/लखनऊ : जिले में लंबे समय से तैनात सीएमओ सुरेश पटारिया पर आए दिन भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं, बिना रजिस्ट्रेशन के बिना किसी डिग्री के डॉक्टरों द्वारा अवैध अस्पतालों के संचालन को शह देना हो, सरकारी डॉक्टरों को प्राइवेट प्रैक्टिस के लिए शह देना हो या फिर आयुष्मान योजना में हुए भारी भरकम घोटाले का मामला हो। अब इन सभी मामलों को लेकर सीएमओ के विरुद्ध कार्यवाही हेतु युवा भाजपा नेता नीरज सिंह ने डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है, उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज कुशीनगर के प्राचार्य के विरुद्ध भी शिकायती पत्र उपमुख्यमंत्री को सौंपा है। उपमुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में भाजपा नेता नीरज ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य पर आरोप लगाया है कि प्राचार्य और संविदा पर नियुक्ति करने वाली संस्था की मिलीभगत से संस्था द्वारा नियुक्त संविदाकर्मियों के साथ धांधली व शासनादेश की धज्जियां उड़ाकर भारी भरकम रिश्वत लेकर नियुक्ति की गयी है साथ ही उन्होंने प्राचार्य पर यह भी आरोप लगाया है कि मेडिकल कॉलेज में विभिन्न कार्यों के लिए निकाले गए ई टेंडर में टेंडर भी उन्ही संस्थाओं को दिया गया है जिनसे प्राचार्य को भारी भरकम कमीशन प्राप्त हो रहा है। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की नियुक्ति है लेकिन डॉक्टर अपने निजी अस्पतालों पर बैठकर सरकार से मुफ्त की तनख्वाह ले रहे हैं। भाजपा नेता ने मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर सुरेश पटारिया के विरुद्ध डिप्टी सीएम को दिए गए ज्ञापन में यह लिखा है कि सीएमओ ने शासन की मंशा के विपरीत जाकर शासनादेश का उल्लंघन करते हुए कर्मचारियों का स्थानांतरण किया है तथा बीते वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिला अस्पताल के लिए हुए मेडिकल के सामानों की खरीददारी में भारी मात्रा में भ्रष्टाचार किया है। इतना ही नहीं सीएमओ की नाक के नीचे भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत योजना में लगातार भ्रष्टाचार होता रहा और सीएमओ धृतराष्ट्र बनकर कुर्सी तोड़ते रहे, इससे यह साफ प्रतीत होता है कि कहीं न कहीं आयुष्मान भारत योजना में सीएमओ की पूरी मिलीभगत से ही जिले में इतना बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा था जो पुलिस की जांच में खुलकर सामने आ गया। इन सभी शिकायतों के साथ भाजपा नेता नीरज सिंह ने उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से मिलकर कुशीनगर के भ्रष्ट सीएमओ तथा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के विरुद्ध जांच कराकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

सूत्रों के अनुसार बताते चलें कि सीएमओ कुशीनगर अपने आप को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का मित्र बताते हुए अन्य अधिकारियों और मीडियाकर्मियों पर भी धौंस जमाने की भरपूर कोशिश करते रहते हैं।

डिप्टी सीएम को सौंपे गए ज्ञापन के सम्बन्ध में नीरज सिंह ने बताया कि उपमुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन सौंपकर जिले के सीएमओ और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के विरुद्ध उनके भ्रष्टाचार के कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की गयी है, उपमुख्यमंत्री ने मेरे सामने ही मेरे पत्रों को प्रमुख सचिव को अग्रसारित कर निर्देश दे दिया है आशा है कि शीघ्र ही कुछ कार्यवाही देखने को मिल सकती है।

Exit mobile version