The Chetak News

कार्यभार सम्भालते ही IPS सन्तोष मिश्रा की कार्यवाही से मचा हड़कम्प, 113 अपराधी हुए गिरफ्तार

द चेतक न्यूज

कुशीनगर : वृहस्पतिवार को कुशीनगर एसपी का कार्यभार संभालने के तुरंत बाद शुक्रवार को IPS सन्तोष मिश्रा की कार्यवाही से जिले में हड़कम्प मच गया। शुक्रवार को कुशीनगर पुलिस द्वारा चलाये गए विशेष अभियान में कुशीनगर पुलिस ने 113 वारंटी और वांछितों को गिरफ्तार किया, इस कार्यवाही के अंतर्गत रविंद्रनगर थाना द्वारा गिरफ्तार किए गए वारंटियों में एक महिला वारंटी भी शामिल थी। पुलिस के इस अभियान के अंतर्गत गिरफ्तार हुए अपराधियों की संख्या ज्यादा हो जाने के कारण इनको न्यायालय ले जाने के लिए बस बुलानी पड़ी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुशीनगर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र में वारंटियों और वांछितों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाकर प्रदेश में सबसे अधिक गिरफ्तारी की। कुशीनगर पुलिस ने प्रदेश में 24 घंटे के भीतर सर्वाधिक 113 वारंटी और वांछितों को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान नवागत पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि जनपद के सभी 20 थाना क्षेत्रों में वृहस्पतिवार की देर रात तक चले इस अभियान में कुल 113 वारंटी एवं वांछित गिरफ्तार किए गए है! एसपी ने बताया कि जनपद में रविंद्रनगर थाने से तीन महिला समेत कुल अलग-अलग थाना क्षेत्र से वारंटी और वांछित सहित 113 की गिरफ्तारी हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पडरौना कोतवाली में 5 व जटहा बाजार थाना में 4, कुबेरस्थान में अभी 0 है, तुर्कपट्टी थाने में 4, हाटा कोतवाली में 6, कप्तानगंज थाना से 10, अहिरौली बाजार से 2, कसया से 13, पटहेरवा से 11, चौराखास में भी 0, तरयासुजान में 9, तमकुहीराज में 3,बसेवरही में 1 और बिशुनपुरा में 5, बरवापट्टी थाना क्षेत्र में भी 0, खड्डा थाने में 9 और नेबुआ नौरंगिया में 2, हनुमानगंज में 3, रामकोला में 16 लोगों की गिरफ्तारी हुई है तथा इनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर इन्हे जेल भेजा जा रहा है।

Exit mobile version