The Chetak News

चार्ज लेते ही अपराधियों के लिए कहर बन गए SP सन्तोष मिश्रा, दो पशु तस्कर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक का कार्यभार सम्भालते ही आईपीएस सन्तोष मिश्रा ने तहलका मचा दिया है, नवागत पुलिस कप्तान अपराधियों के लिए कहर साबित हो रहे हैं। शुक्रवार की सुबह में 113 अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद रात में हाटा थानाक्षेत्र में हुई मुठभेड़ में घायल हुए दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।

द चेतक न्यूज

कुशीनगर : कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक का कार्यभार सम्भालते ही आईपीएस सन्तोष मिश्रा ने तहलका मचा दिया है, शुक्रवार की सुबह में 113 अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद रात में हाटा थानाक्षेत्र में हुई मुठभेड़ में घायल हुए दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना हाटा क्षेत्रान्तर्गत छपरा भगत कट NH 28 के पास शुक्रवार की रात में हुई पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्कर अब्दुल शाह और सुफियान आलम उर्फ महमुद घायल जिनके द्वारा पिकप वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही सात (07) राशि गोवंशीय पशु को मुक्त कराया गया वहीं उनके पास से अवैध शस्त्र, 10500/ रुपये नगद, एक अदद लोहे का धारदार बांका भी पुलिस ने बरामद किया है। इस मुठभेड़ में हाटा कोतवाली प्रभारी राजप्रकाश सिंह, पड़रौना कोतवाली प्रभारी सुशील शुक्ला, कसया थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय, स्वाट प्रभारी आलोक यादव, सिपाही गिरीश सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात, शनिवार की भोर में कुशीनगर पुलिस की हाटा कोतवाली क्षेत्र में शातिर पशु तस्करों से मुठभेड़ हो गयी, इसमें दो पशु तस्करों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए, दोनों को इलाज के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उनके कब्जे से पिकअप वाहन में क्रूरता पूर्वक लादे गए सात प्रतिबंधित पशुओं को मुक्त कराया गया तथा उसके बाद पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गयी।

जानकारी के अनुसार पुलिस को पशु तस्करों के आने की सूचना मुखबिर से मिली, पुलिस टीम शनिवार की भोर में हाटा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत छपरा भगत कट एनएच 28 के पास बैक्डिंग कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने लगी, तभी एक पिकअप गुजरी, पिकअप को पुलिस ने रोका लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और बैरिकेडिंग तोड़कर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो गाड़ी में मौजूद तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी फायरिंग पुलिस ने भी की, इस जवाबी फायरिंग में दो पशु तस्करों के पैर में गोली लगी, इसके बाद पुलिस ने दोनो को हिरासत में ले लिया। तस्करों के कब्जे में से पिकप वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रहे सात प्रतिबंधित पशुओ को मुक्त कराया गया तथा उनके पास से दो अवैध देशी तमंचे, छह जिंदा व चार खोखा कारतूस, 1लाख 5 हजार रुपये नगद तथा लोहे का धारदार बांका बरामद किया गया है। पशु तस्करों की पहचान अब्दुल शाह पुत्र अमीन शाह निवासी बाजू पट्टी बैजनाथपुर, थाना कसया, जनपद कुशीनगर तथा सुफियान आलम उर्फ महमुद पुत्र औरंगजेब निवासी कुचिया मठिया, थाना पटहेरवा, कुशीनगर के रूप में हुई है।

मुठभेड़ करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हाटा राजप्रकाश सिंह मय टीम, प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना शमनोज कुमार पन्त मय टीम, प्रभारी निरीक्षक पडरौना कोतवाली सुशील कुमार शुक्ला मय टीम, प्रभारी निरीक्षक कसया गिरीजेश उपाध्याय मय टीम और दरोगा आलोक यादव प्रभारी स्वाट मय टीम शामिल रहे।

Exit mobile version