The Chetak News

अस्पताल में ऑपरेशन करते वक्त हुई महिला की मौत, परिजनों ने NH 28B पर शव रखकर किया हंगामा

अस्पताल में ऑपरेशन करते वक्त हुई महिला की मौत, परिजनों का हंगामा

द चेतक न्यूज

कुशीनगर : जिले के रविंद्रनगर थानाक्षेत्र में स्थित बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे अस्पताल में एक महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गयी। महिला की मौत के बाद आनन फानन में ऑपरेशन की प्रक्रिया पूरी कर ऑपरेशन करने वाला कथित डॉक्टर फरार हो गया। ऑपरेशन के दौरान मरीज के मौत की जानकारी मिलते ही परिजन उग्र हो गए और अस्पताल के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग 28बी पर शव रखकर सड़क जाम कर हंगामा करने लगे। सूचना पाकर मौके पर पँहुची डायल 112 की टीम अस्पताल से 5 स्टाफ को थाने लायी जहां उनसे पुछताछ जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना रविंद्रनगर क्षेत्र के कोहड़ा निवासी उपेंद्र यादव की पत्नी उर्मिला देवी उम्र 24 वर्ष गर्भवती थीं, जिनके प्रसव हेतु बहलाफुसलाकर उक्त गांव निवासी आशा बहु का पति राजेश यादव रविंद्रनगर धुस के आगे एनएच 28बी पर बिना रजिस्ट्रेशन और बिना प्रशिक्षित डॉक्टर के संचालित होने वाले अस्पताल मेडविन पर ले गया, वहाँ ले जाने के बाद अस्पताल पर मौजूद तथाकथित डॉक्टर और स्टाफ ने मरीज का ऑपरेशन करने लगे, ऑपरेशन के दौरान बच्चा तो निकल गया लेकिन परिजनों के मुताबिक ऑपरेशन करने वाले तथाकथित डॉक्टर द्वारा गलत नस काट देने के कारण महिला की मौत हो गयी। महिला की मौत होते ही आनन फानन में ऑपरेशन की बाकी प्रक्रिया पूरी कर तथाकथित डॉक्टर अस्पताल से नौ दो ग्यारह हो गया। जैसे ही परिजनों को मरीज के मौत हो जाने की सूचना मिली, उन्होंने अस्पताल पर हंगामा शुरू कर दिया तथा कोई कार्यवाही न होता देख मृतका के परिजनों ने शव को अस्पताल के बाहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 28बी पर रखकर सड़क जाम कर दिया। जिले में मुख्यमंत्री का आगमन भी हुआ था तो लगभग सभी थानों की फोर्स मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में गयी हुई थी लेकिन मौके से किसी ने घटना की सूचना डायल 112 को दे दी,सूचना मिलने के बाद मौके पर पँहुची डायल 112 की टीम अस्पताल से पांच स्टाफ जिसमें से 3 महिलाएं और 2 पुरुष को रविंद्रनगर थाने पर ले आयी और सम्बन्धित घटना के संदर्भ में पुछताछ शुरू कर दी। इसके बाद मृतका के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग पर थाना रविंद्रनगर द्वारा मृतका के शव का पंचनामा तैयार कर कर शव को पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया गया।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मेडविन अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन तथा बिना किस डॉक्टर के संचालित होता है।

खबर लिखे जाने तक मृतका के परिजनों द्वारा अस्पताल के विरुद्ध थाने पर कोई तहरीर नहीं सौंपी गयी थी। इस सम्बन्ध में सीएमओ कुशीनगर सुरेश पटारिया से बात करने की कोशिश की गयी लेकिन उनका फोन नहीं रिसीव हुआ।

Exit mobile version