The Chetak News

तुर्कपट्टी पुलिस ने आर्यन यादव बन लव जिहाद करने वाले इब्राहिम अंसारी को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा जेल

तुर्कपट्टी पुलिस ने आर्यन यादव बन लव जिहाद करने वाले इब्राहिम अंसारी को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा जेल

रॉबिनहुड पुलिस कप्तान सन्तोष मिश्रा ने तुर्कपट्टी पुलिस को दिया दस हजार रुपये का पुरस्कार

धर्म छिपाकर शादी करने के बाद रोजा रखने, नमाज पढ़ने तथा धर्म परिवर्तन के लिए युवती को टॉर्चर करता था इब्राहिम अंसारी

द चेतक न्यूज

कुशीनगर : जिले में लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया लेकिन तहरीर मिलते ही अपराधियों के लिए काल बने जिले के नवागत एसपी सन्तोष मिश्रा के निर्देशन में तुर्कपट्टी पुलिस ने जिहादी युवक को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। अपना धर्म छिपाकर युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उससे शादी करना एक लव जिहादी को महंगा पड़ गया, युवती के साथ शादी करने के बाद उसे रोजा रखने, नमाज पढ़ने तथा धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के मामले में तुरकप पुलिस को मिली तहरीर पर पुलिस ने जिले के नवागत रॉबिनहुड पुलिस कप्तान सन्तोष मिश्रा के निर्देश के बाद सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लगातार दबिश देकर उक्त जिहादी युवक को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया और मंगलवार को मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एसपी सन्तोष मिश्रा ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया। से शादी रचाना गैर हिंदू युवक को भारी पड़ गया।

मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने तुर्कपट्टी थाने पर तहरीर देकर यह बताया था कि देवरिया जनपद के बघौच घाट थानाक्षेत्र स्थित बिंदही गांव के रहने वाले युवक इब्राहिम अंसारी उर्फ अयान पुत्र रईश अंसारी ने अपना धर्म छिपाकर युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया तथा उससे शादी कर ली उसके बाद जब उस युवक की सच्चाई सामने आयी तो युवक युवती के ऊपर लगातार धर्म परिवर्तन करने, रोजा रखने, नमाज पढ़ने का दबाव बनाने लगा और उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। युवती के तहरीर देने के बाद तुर्कपट्टी थानाध्यक्ष संजय कुमार, चौकी प्रभारी मधुरिया अवनीश सिंह मयफोर्स उक्त युवक की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने लगे, लगातार दबिश देने के बाद आरोपी जिहादी युवक को तुर्कपट्टी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाई गई प्रेस वार्ता में जिले के धाकड़ एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र की एक युवती द्वारा तुर्कपट्टी थाने की पुलिस को इब्राहिम अंसारी ऊर्फ अयान यादव पुत्र रईस अंसारी के विरुद्ध धर्म छिपाकर शादी करने तथा शादी के बाद सच्चाई सामने आने पर उसके साथ जोर-जबरदस्ती से नमाज पढने, रोजा रखने रखने तथा धर्म परिवर्तन करने के दबाव बनाने सम्बन्धी तहरीर सौंपी गयी थी। युवती की तहरीर पर तुर्कपट्टी पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश में जुट गई तथा 24 घण्टे के भीतर मंगलवार को आरोपी इब्राहिम अंसारी उर्फ अयान यादव पुत्र रईस अंसारी को तुर्कपट्टी पुलिस ने धर दबोचा, आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

24 घण्टे के भीतर लव जिहादी युवक की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में तुर्कपट्टी थानाध्यक्ष संजय कुमार, चौकी प्रभारी मधुरिया एसआई अवनीश कुमार सिंह, कांस्टेबल राहुल प्रसाद, कांस्टेबल राजेश गुप्ता, कांस्टेबल राहुल सिंह, महिला कांस्टेबल उपासना थाना कुबेरस्थान, महिला कांस्टेबल अनामिका थाना तुर्कपट्टी शामिल थी।

Exit mobile version