The Chetak News

दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री ने गौ सदन का किया शिलान्यास

द चेतक न्यूज

कुशीनगर : सूबे की सरकार में दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह ने शनिवार को रामकोला विकासखण्ड के एक गांव में माता की चौकी व गौ सदन का शिलान्यास किया।

रामकोला विकास खण्ड के इन्द्रसेनवा निवासी गिरिजा देवी ने अपने पिता स्व रामनेत गोविंद राव व माता स्व चम्पा देवी की स्मृति में प्रस्तावित प्रस्तावित गौ सदन व माता की चौकी के निर्माण कार्य का शिलान्यास बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह के हाथों करवाया। इस दौरान राज्यमंत्री श्री सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि अपने माता पिता की याद में पुनीत कार्य करवाने वाले लोग बड़े भाग्यशाली होते हैं, आज के जमाने में जहां बच्चे अपने माँ बाप को वृद्धाश्रम में छोड़ दे रहे हैं वहीं यहां यह परिवार अपने स्वर्गवासी माता पिता की याद में गौ सदन का निर्माण कार्य कराकर एक पूण्य का कार्य कर रहा है। इस शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका परिषद पडरौना के मनोनीत सभासद नीरज सिंह बिट्टू, सोनू अली, सूर्य प्रकाश सिंह, जावेद अली, धर्मवीर सिंह, यशवीर सिंह, प्रदीप सिंह, सूरज सिंह सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Exit mobile version