The Chetak News

हमरा गर्व बा कि हम बनारस के हईं और महादेव हमार मालिक : नमिता पाण्डेय

स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद प्राइवेट नौकरी में जब मन नहीं लगा तो फिर बनारस की रहने वाली नमिता पाण्डेय ने अभिनय की दुनिया मे कदम रखा और आज एक उभरती हुईं अदाकरा के रूप में भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय का लोहा मनवा रही हैं नमिता पांडेय

द चेतक न्यूज

कुशीनगर : महादेव की नगरी बनारस की रहने वाली नमिता पांडेय को बचपन से ही अभिनय का शौक था, बस इसी शौक ने नमिता को अभिनय की दुनिया में एक बेहतर अदाकारा का पहचान दिला दिया और आज नमिता भोजपुरी फिल्म जगत में अपने अभिनय का लोहा मनवा रही है, अति मृदुभाषी और व्यवहार कुशल इस अदाकारा में कला की बारीकियां कूट कूट कर भरी हुई हैं।

नमिता पांडेय को बचपन से ही नृत्य, गायकी और अभिनय करने का बहुत शौक था, इन्होंने बचपन में ही नायिका बनने का सपना देखा था। नमिता ने दिल्ली के मंडी हाउस में नुक्कड़ नाटक किया, रंगभूमि आर्ट ऑफ फैमिली ग्रुप में भी इन्होंने अपने कला का जादू बिखेरा। इसके बाद टीवी के रुपहले पर्दे पर आयी नमिता ने सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, मिर्जापुर बेव सीरीज में खूब जोरदार अभिनय किया। टीवी पर प्रसिद्धि बटोरने का बाद नमिता को कुछ हिंदी फिल्में भी ऑफर हुईं जिसमें नवाबजादे, काशी इन सर्च आफ गंगा, प्रणाम, अलीफ, हेलमेट, चौखट नीर, आदि शामिल रहे। इसके बाद जब नमिता ने भोजपुरी की तरफ कदम रखा तो फिर पीछे मुड़ के नहीं देखा, नमिता की पहली भोजपुरी फिल्म पंडित जी बताई न बियाह कब होई पार्ट टू थी, इसके बाद नमिता ने कसम तिरंगे की, भूत मंडली, बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया, नजर आदि कई फिल्मों में काम कर अपने कला का लोहा मनवाया।

स्नातक की डिग्री हासिल कर कुछ दिन एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करने वाली नमिता को कुछ नही भाया और इन्होंने अभिनय के क्षेत्र को ही अपने जीवन का आधार बना लिया। नमिता एक चुलबुली अदाकारा हैं जो हर किरदार को बड़े ही बेहतर ढंग से निर्वहन करती हैं। माता पिता की दुलारी ये तीन बहनों में दूसरे नंबर की बेटी है, एक भाई भी हैं जिनसे इनको कला क्षेत्र में दिक्कत होती थी लेकिन नमिता ने अपना हौसला कम नही होने दिया और सफलता की सीढियों को लगातार छूती गईं।
कुछ साल पूर्व माता के निधन के बाद ये अदाकारा टूट सी गई लेकिन पुनः धीरे धीरे इन्होंने अपने आप को संभाला एयर अपने करियर को एक ऊंचाई देने में जुट गयीं।

नमिता पांडेय इन दिनों भोजपुरी फिल्म सास की सगाई के शूटिंग में कुशीनगर में व्यस्त हैं, शूटिंग के दौरान एक मुलाकात में नमिता से भोजपुरी भाषा को लेकर पूछे गए एक सवाल में उन्होंने कहा की भोजपुरी बहुत सुंदर भाषा ह, भोजपुरी नियर मिठास कउनो और भाषा में नाही। कुछ लोगन के चलते भोजपुरी भाषा बदनाम जरूर बा लेकिन इतना साफ सुथरा कवनों अउर भाषा भी नाही। नमिता का कहना था हमरा गर्व बा की हम भोजपुरी के केंद्र बनारस के बेटी हई और महादेव हमार मालिक।

Exit mobile version