The Chetak News

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

द चेतक न्यूज

कुशीनगर : जिले के विकासखंड पडरौना स्थित ग्राम धर्मपुर बुजुर्ग में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 468 मरीज का नेत्र जांच शुगर जांच आयुष्मान कार्ड वितरण एवं दवा वितरण किया गया। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय एवं मनोनीत सभासद भाजपा नेता नीरज सिंह बिट्टू द्वारा फीता काटकर इलाज की लगे स्टालों का निरीक्षण करके किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष श्री राय ने सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग में चल रहे आयुष्मान आयुष्मान भारत योजना राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम सहित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया और बताया कि योगी सरकार में हर गरीब आदमी का इलाज अच्छे उपचार के साथ संभव है। नीरज सिंह बिट्टू ने कहा कि इस तरह के आयोजन न्याय पंचायत स्तर से लेकर हर ग्राम सभा स्तर पर होना चाहिए, योगी और मोदी जी के ही सरकार में हर घर हर बीमारी का इलाज संभव है। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री रितिक सिंह गौतम, चिकित्सा अधिकारी डॉ. आयुर्वेद सिंह, महिला चिकित्साधिकारी डॉ. रीता वर्मा, चीफ फार्मासिस्ट एसएन सिंह, विनोद सिंह नेत्र परीक्षण अधिकारी, मोहम्मद हारुन अंसारी, गोलू खरवार लैब टेक्नीशियन, पूर्व प्रधान राजकिशोर सिंह, गुड्डू बाबू, सूर्य प्रकाश सिंह, सोनू अली, आकाश सिंह, मुरारी सिंह, डॉ प्रदीप सिंह, धनजीत प्रसाद, कन्हैया प्रसाद, मोहन यादव, सुदामा सिंह, रमाकांत तिवारी, अनुज तिवारी, सोनू तिवारी, रामायण प्रसाद, कमलेश, रामकृपाल, जितेंद्र यादव, राजदीप सिंह, अनीश सिंह, मिट्ठू बाबू सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version