The Chetak News

पडरौना कोतवाली पुलिस की लापरवाही का परिणाम है छावनी में माँ दुर्गा प्रतिमा पर पथराव

 

द चेतक न्यूज

कुशीनगर : जिले के पडरौना क्षेत्र के छावनी में मूर्ति ले जाते समय माँ दुर्गा की प्रतिमा पर पथराव के बाद हुए जिस बवाल में पुलिस ने 33 लोगो को जेल भेजा है, इस घटना में पडरौना कोतवाली पुलिस की लापरवाही भी साफ नजर आ रही है। पहले पुलिस द्वारा क्षेत्र के सभी दुर्गा पंडाल समितियोंकी बैठक कर उनकी समस्याओं को साझा करते हुए उनका निराकरण कर दिशा निर्देश दिया जाता था लेकिन नवागत कोतवाल आशुतोष सिंह असंवेदनशीलता देखी जाए तो उन्होंने न तो दुर्गा पांडाल समितियों के साथ कोई बैठक की और न ही दुर्गा प्रतिमाओं को ले जाने हेतु कोई सुरक्षा व्यवस्था का निर्धारण ही किया, जिसका परिणाम रहा कि सोमवार को छावनी में कुछ अराजकतत्वों द्वारा माँ दुर्गा प्रतिमा पर पथराव किया गया और उसके बाद वहां जमकर मारपीट भी हुई। हालांकि इस मामले में पुलिस ने 5 बाल अपचारी सहित 33 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है लेकिन कोतवाली पुलिस की लापरवाही को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

ज्ञात हो कि सोमवार को कुशीनगर के पडरौना से रवीन्द्रनगर के पास स्थित भिसवा लाला के युवकों द्वारा दुर्गा प्रतिमा ले जाया जा रहा था, इस दौरान छावनी में कुछ मुस्लिम युवकों ने गाना बजाने पर आपत्ति करते हुए दुर्गा प्रतिमा पर पथराव कर दिया जिसके बाद तरफ से मार-पीट, गाली-गलौज और अभद्रता कि घटना सामने आई। इस मामले में पुलिस बल ने हल्का बल प्रयोग करते हुए मामले को शांत कराया। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु रात भर टीमें लगायी गयी थीं। जिसमे अब-तक कुल 28 लोगो को जेल के साथ 05 को बाल अपचारी संरक्षण में भेजा है। पुलिस ने धारा 191(2)/191(3)/ 115(2)/125/ 352/298/ 109/310(1)317(2) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने बयान जारी कर बताया कि घटना में संलिप्त हुए अन्य अभियुक्तो की वीडियो फुटेज व अन्य साक्ष्यो से चिन्हित कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पडरौना नगर के छावनी मे सोमवार को दुर्गा प्रतिमा ले जाते समय असमाजिक तत्वो द्वारा किया गया था, माँ दुर्गा की प्रतिमा पर पथराव कही न कही स्थानीय पुलिस की घोर लापरवाही व चूक का ही परिणाम है। कहना ना होगा कि नवरात्र के पहले दिन से ही कोतवाली पुलिस सकुशल दुर्गा पूजा संपन्न कराने के मामले मे बेपरवाह दिख रही थी। सबब यह है कि नवरात्र पर्व शुरू होने के बाद भी कोतवाली पुलिस द्वारा न तो किसी देवी मंदिरों व संवेदनशील क्षेत्र और पांडालो के सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया गया और न ही दुर्गा प्रतिमा आयोजन समिति के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जगजाहिर है कि शारदीय नवरात्र मे पंचमी के दिन से लगायत अष्टमी के दिन तक मूर्ति कारखाने से पांडाल तक दुर्गा प्रतिमा पँहुचाने का सिलसिला शुरू हो जाता है।

अगर पड़रौना कोतवाल ने अपने उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश को गंभीरता से लिया होता तो शायद दुर्गा प्रतिमा पर पथराव जैसी गम्भीर घटना घटित नहीं होती, कोतवाल पडरौना ने अपने उच्चाधिकारियों के निर्देशों को अनदेखा किया और न तो दुर्गा पांडाल समितियों के साथ बैठक की और न ही दुर्गा प्रतिमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जिसका आलम यह रहा कि सोमवार को छावनी में माँ दुर्गा प्रतिमा पर पथराव के बाद भयंकर बवाल हो गया। अतः यह साफ कहा जा सकता है कि दुर्गा प्रतिमा पर पथराव होना कही न कोतवाली पुलिस का चूक और लापरवाही का नतीजा है। हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद पडरौना कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पंहुचकर मोर्चा संभाल लिया और प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित युवको समझा-बुझाकर शांत कराने में जुट गयी, इतना ही नही मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने देर शाम तक घटना मे शामिल दस लोगो को हिरासत मे ले लिया। इसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों  का घर चिन्हित कर रात भर सर्च आपरेशन चलाकर इस घटना मे शामिल कुल 33 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमे पांच नाबालिग और तीन महिलाएं शामिल है।

पूर्व में मूर्ति कलाकारों तथा पांडाल समितियों के के संपर्क मे रहती थी पुलिस

विदित हो कि पहले शारदीय नवरात्र के दौरान पडरौना कोतवाली पुलिस अपने थाना क्षेत्र में मूर्ति बनाने वाले कलाकारों के संपर्क मे रहती थी। यही वजह है कि दुर्गा पूजा आयोजन समिति के लोग मूर्ति कारखाने से कब और कहा दुर्गा प्रतिमा लेकर जा रहे है यह मूर्ति कलाकारों के माध्यम से पुलिस इसकी जानकारी लेती रहती थी। किन्तु अफसोस कोतवाली पुलिस ने इस बार यह चूक कर दी है।

पथराव करने वाले 33 उपद्रवी गिरफ्तार, 5 नाबालिग व 3 महिलाएं भी शामिल

जनपद के पड़रौना कोतवाली थाना क्षेत्र में 7 अक्टूबर दिन सोमवार को ट्रैक्टर ट्राली पर दुर्गा प्रतिमा लेकर अपने गांव भिसवा लाला जा रहे नवयुवकों पर एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा किए गए हमले के मामले में कोतवाली पुलिस ने कुल 33 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 5 नाबालिग बच्चे और 3 महिलाएं शामिल है। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगायी गयी थीं। त्वरित कार्यवाही करते हुए अब-तक कुल 28 अभियुक्त गिरफ्तार व 05 बाल अपचारी संरक्षण में कुल 33 को हिरासत में लिया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0 अ0 सं0 690/ 2024 धारा 191 (2) / 191(3)/ 115(2)/ 125/ 352/ 298/ 109/ 310 (1) 317 (2) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया। घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तो की वीडियो फुटेज व अन्य साक्ष्यो के आधार पर चिन्हित कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में पुलिस लगी हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तो में सेराज पुत्र मासूक सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना, उम्र 32 वर्ष, रमजान अली पुत्र जियाउद्दीन सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना उम्र 35 वर्ष, नूर मोहम्मद पुत्र शब्बीर सा0 छावनी बाजार टोला थाना कोतवाली पडरौना उम्र 26 वर्ष, सद्दाम पुत्र जियाउर्रहमान सा0 छावनी लाला टोला थाना कोतवाली उम्र 18 वर्ष, सुल्तान पुत्र रियाज सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना उम्र 18 वर्ष, दिलके आलम पुत्र मो0 दारा सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना उम्र 21 वर्ष, समीर अली पुत्र आजाद सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना उम्र 21 वर्ष, रियाजुद्दीन पुत्र सुब्बा सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना उम्र 37 वर्ष, सिराजुद्दीन पुत्र मैनुद्दीन सा0 मंगलपुरा थाना कोतवाली पडरौना उम्र 18 वर्ष, शमशेर पुत्र हमीद सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना उम्र करीब 40 वर्ष, रफीक अली पुत्र सैजुब अली सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना उम्र 24 वर्ष, सरफुद्दीन पुत्र जान मोहम्मद मिंया सा0 पैकौलिया थाना सेमरा जि0 पश्चिमी चम्पारण बिहार उम्र 32 वर्ष, शमशेर पुत्र अजीज सा0 गनेशीपट्टी थाना रवीन्द्रनगर उम्र 38 वर्ष, नजरूद्दीन पुत्र विक्कल सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना उम्र 35 वर्ष, सलमान अली पुत्र नवीरसूल सा0 छावनी धोबी टोला थाना कोतवाली पडरौना उम्र 18 वर्ष, फिरोज अहमद पुत्र गयासुद्दीन सा0 भिसवा सरकारी थाना रवीन्द्रनगर धूस उम्र 24 वर्ष, सुल्तान अली पुत्र आलमगीर सा0 गनेशी पट्टी थाना रवीन्द्रनगर धूस, उम्र 24 वर्ष, फिरोज अहमद पुत्र नजीर अहमद सा0 भिसवा लाला थाना रवीन्द्रनगर धूस उम्र 26 वर्ष, उमर अंसारी पुत्र खुर्शीद अहमद सा0 भिस्वा लाला थाना रवीन्द्र नगर उम्र 20 वर्ष, मो0 नईम पुत्र स्व0 अदालत अली सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना उम्र 45 वर्ष, मुल्लु उर्फ महफूज पुत्र सैजुब उर्फ साधू सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना, उम्र 18 वर्ष, मोनू उर्फ घिल्लू पुत्र ऐजुब अली सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना उम्र 18 वर्ष, इकबाल पुत्र सत्तार सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना उम्र 18 वर्ष, मो0 कैफ पुत्र सरताज सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना उम्र 25 वर्ष, ताजू खातून पत्नी अख्तर अली सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना, गुलफ्सा खातून पुत्री सरताज सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना, शाहजहां पत्नी हसनैन सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना, सुभवुल पत्नी गाजर सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना, सहित 5 बाल अपचारी को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version