NRHM व कोरोना काल में सेनेटाइजर घोटाले के आरोपी पूर्वांचल के यादव सिंह कहे जाने वाले अशोक यादव के ऊपर भी महिला से मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : जिले के विशुनपुरा थानाक्षेत्र में एक महिला ने एएनएम के पति पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए, एएनएम और उसके पति समेत तीन के विरुद्ध विशुनपुरा थाने में तहरीर सौंपकर न्याय की गुहार लगायी है। मामले में NRHM घोटाले व कोरोना काल में सेनेटाइजर घोटाले के आरोपी पूर्वांचल के यादव सिंह कहे जाने वाले अशोक यादव के ऊपर भी महिला से मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। खबर लिखे जाने तक विशुनपुरा पुलिस एएनएम, उसके पति और अशोक यादव को हिरासत में लेकर तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करने में जुटी हुई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के विशुनपुरा थानाक्षेत्र की एक महिला ने मंगलवार को थाने में तहरीर सौंपकर बताया कि मंगलवार को वह अपने गर्भवती बहन का इलाज कराने गौरीश्रीराम स्थित पीएचसी पर गयी थी, जहां मौजूद एएनएम शैल कुशवाहा ने मरीज को देखने के बाद पर्ची पर कुछ दवा लिखकर अपने पति उमेश कुशवाहा की दुकान से दवा लाने के लिए कहा, महिला के मुताबिक जब वह दवा लाने एएनएम के पति उमेश कुशवाहा की दुकान पर गयी तो दवा देने के बाद अकेला देखकर उसके गालों और स्तनों पर जबरन हाथ फेरते हुए छेड़खानी करने लगा, किसी तरह वहां से उससे अपने आपको छुड़ाकर एएनएम सेंटर में भागी और वहां जाकर एएनएम शैल कुशवाहा से उसके पति की पूरी हरकत बतायी, यह सुनकर एएनएम शैल कुशवाहा गुस्से से आग बबूला हो गयीं और गाली गलौज करते हुए अपने कपड़े फाड़कर उसे ही उल्टा फंसाने की बात करने लगी, हल्ला सुनकर पहले से ही एएनएम सेंटर के अंदर कमरे में मौजूद पडरौना कोतवाली थानाक्षेत्र निवासी सरकारी फार्मासिस्ट अशोक यादव बाहर निकल आया तथा आते ही मारपीट पर उतारू हो गया और अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा, तबतक शोर शराबा सुनकर सैकड़ों लोग वहां इकट्ठा हो गए और किसी तरह दोनों की जान बची।
इसी दौरान किसी ने मामले की सूचना विशुनपुरा थाने पर दे दी, सूचना पाकर मौके पर पँहुची विशुनपुरा थाने की पुलिस ने सरकारी फार्मासिस्ट और NRHM तथा सेनेटाइजर घोटाले के आरोपी रहे अशोक यादव, एएनएम शैल कुशवाहा तथा उसके पति उमेश कुशवाहा को हिरासत में ले लिया और थाने लेकर चली आयी। थाने पंहुचकर महिला ने एएनएम शैल कुशवाहा, उसके पति उमेश कुशवाहा तथा अशोक यादव के विरुद्ध तहरीर सौंपकर कार्यवाही करते हुए न्याय करने की गुहार लगायी है।
इस मामले के सम्बन्ध में जब विशुनपुरा एसओ से बात की गयी तो उन्होंने बिना पूरी बात बताते हुए सिर्फ तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी कहते हुए फोन काट दिया।