द चेतक न्यूज
कुशीनगर : जिले के विशुनपुरा थानाक्षेत्र अंतर्गत स्थित गांव बांसगांव में एक ब्राह्मण परिवार द्वारा पलायन करने का पोस्टर लगाना जिले में चर्चा का विषय बन गया। मामले की जानकारी होने पर भाजपा नेता नीरज सिंह बिट्टू रविवार को गांव में पँहुचे और वहां पीड़ित परिवार से वहां के स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों से कार्यवाही हेतु वार्ता भी की।
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के विशुनपुरा थानाक्षेत्र स्थित गांव बांसगांव खास में एक ब्राह्मण परिवार ने शनिवार को अपने घर पर गांव से पलायन करने का पोस्टर लगा दिया था, पलायन सम्बन्धी पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिले में हड़कम्प मच गया, जिसकी जानकारी होने के बाद थानाध्यक्ष विशुनपुरा मौके पर पँहुचे और वहां का मामला समझने के बाद उसका निस्तारण कराया लेकिन पूरी तरह मामला निस्तारित न हो पाने पर ग्राम प्रधान को 20 दिन के भीतर मामले को पूरी तरह निस्तारित करने का निर्देश देते हुए ब्राह्मण परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
एक ब्राह्मण परिवार द्वारा पलायन का पोस्टर लगाने की जानकारी जब भाजपा नेता और मनोनीत सभासद नीरज सिंह बिट्टू को हुई तो वह रविवार को बांसगांव खास पँहुचे और वहां पीड़ित ब्राह्मण परिवार से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली, मामले के बारे में पता चला कि गांव में सार्वजनिक नाली का पानी पीड़ित सच्चिदानंद पांडेय के काश्तकारी भूमि में जबरन गिराया जा रहा था जिसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान से किये जाने के बावजूद ग्राम प्रधान द्वारा इसका कोई निस्तारण नहीं किया जा रहा था। पीड़ित परिवार के मुताबिक गांव में मुस्लिम आबादी ज्यादा होने और इकलौता ब्राह्मण परिवार होने की वजह से प्रताड़ित किया जा रहा था, इससे आजिज आकर पीड़ित ब्राह्मण परिवार ने गांव से पलायन का पोस्टर लगाया था। मामले की जानकारी होने के बाद भाजपा नेता नीरज सिंह बिट्टू ने फोन पर एएसपी को मामले की जानकारी दी तथा थानाध्यक्ष से मामले की जानकारी लेते हुए मामले में अबतक हुए कार्यवाही की भी जानकारी ली। थानाध्यक्ष विशुनपुरा ने फोन पर बताया कि 20 दिन के अंदर टूटे हुए नालियों पर स्लैप डालकर उसे ढक दिया जाएगा और अब नाली का पानी ब्राह्मण परिवार के काश्तकारी भूमि में नहीं बहेगा, मेरे द्वारा किये गए कार्यवाही से ब्राह्मण परिवार सन्तुष्ट है। इस सम्बन्ध में नीरज सिंह बिट्टू ने बताया कि थानाध्यक्ष विशुनपुरा द्वारा 20 दिन का समय लिया गया है, अगर तबतक कार्यवाही नही हुई तो फिर पीड़ित परिवार के साथ वहीं धरने पर बैठूंगा।