The Chetak News

भाजपा नेता पर हमले की नाकाम कोशिश, तहरीर सौंपकर कार्यवाही की मांग

द चेतक न्यूज

कुशीनगर : जिले के एक युवा भाजपा नेता पर बीते शनिवार की रात को कुछ मनबढ़ों ने हमले की नाकाम कोशिश की, इससे भयभीत भाजपा नेता ने विशुनपुरा थाने पर तहरीर सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की है।

मिली जानकारी के मुताबिक युवा भाजपा नेता व मनोनीत सभासद ने थानाध्यक्ष विशुनपुरा को सौंपे गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि वह बीते शनिवार 30 नवम्बर की रात को विशुनपुर बरियारपट्टी से निमंत्रण कर सपरिवार वापस पडरौना अपने घर लौट रहा था कि अचानक विशुनपुरा थाने से 200 मीटर पहले 3-4 मोटरसाइकिल से लगभग 8 की संख्या में कुछ लोगों ने हमारी गाड़ी को हाथ देकर रोक लिया, गाड़ी रोककर जब हमने उनलोगों से गाड़ी रोकने का कारण पूछा तो वह अकारण ही हमसे उलझने लगे चूंकि गाड़ी में परिवार भी बैठा था तो हमने थाने को इसकी सूचना दी, तब तक थाने से निकल रहे एक सिपाही ने इस मामले को देखा और उन्होंने उनलोगों को भगाने का प्रयास किया लेकिन वह सभी जो कि मनबढ़ किस्म के व्यक्ति थे, सिपाही से भी उलझ गए, बात बिगड़ती देखकर मैं किसी तरह परिवार सहित गाड़ी को वहां से लेकर निकला और इस मामले की सूचना पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी। अगले दिन सुबह 1 दिसम्बर को मामले की लिखित सूचना नीरज सिंह ने थाने में देकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

विदित हो कि नीरज सिंह बिट्टू उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह के पुत्र हैं और इनकी छवि एक हिन्दू नेता के रूप में उभर रही है, जिसके वजह से कुछ अराजकतत्वों की आंखों की किरकरी बनते जा रहे हैं।

इस सम्बन्ध में नीरज सिंह ने कहा कि कल दिनांक 30 नवम्बर की रात में निमंत्रण से लौटते वक्त मेरे ऊपर हुए हमले की नाकाम कोशिश के सन्दर्भ में आज 1 दिसम्बर को विशुनपुरा थानाध्यक्ष को तहरीर सौंपकर जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।

चाहे लाख तूफ़ां आ जाए लेकिन मैं अपने लक्ष्य से पीछे हटने वाला नहीं हूं… लक्ष्य एक ही है हिंदी, हिन्दू और हिंदुस्तान।

Exit mobile version