The Chetak News

टीसी मांगने पर स्कूल प्रबंधक ने कहा, डीएम और डीआईओएस देंगे टीसी

टीसी और अंक पत्र के बदले विद्यालय प्रशासन मांग रहा है 17 हजार रुपये, छात्रा के भविष्य पर संकट, पिता ने की डीएम से शिकायत

द चेतक न्यूज

कुशीनगर : जिले के पडरौना नगर में संचालित एक विद्यालय द्वारा टीसी और अंकपत्र के लिए अवैध रूप से 17000 रुपया मांगने तथा अवैध पैसे मांगने की शिकायत करने पर विद्यालय प्रबंधक द्वारा डीएम और डीआईओएस से टीसी मांगने की बात कहने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की शिकायत पीड़ित छात्रा के पिता ने डीएम और डीआईओएस से की है।

मिली जानकारी के मुताबिक जनपद के पडरौना नगर के तुलसी आवास विकास कालोनी में संचालित वीबीडी इण्टर कालेज से हाईस्कूल की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण एक छात्रा का अंक पत्र और स्थानांतरण प्रमाण पत्र विद्यालय द्वारा रोककर अवैध रूप से 17 हजार रुपये की मांग करने का आरोप लगाते हुए छात्रा के पिता ने विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य के खिलाफ जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर बच्ची के भविष्य की दुहाई देते हुए न्याय की गुहार लगायी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के अकबरपुर टोला मंगरुआ कुट्टी निवासी अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में कहा है कि उनकी पुत्री दिल्यांका उपाध्याय ने वर्ष 2023-24 में पडरौना नगर के बलुचहा पुल के समीप संचालित वीबीडी इण्टर कालेज से दसवी कक्षा की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया, इसके बाद वह आगे की पढाई के लिए पडरौना नगर में संचालित उदित नारायण इण्टर कालेज में ग्यारहवी कक्षा मे दाखिला करा लिया है लेकिन अभी तक पूर्व में शिक्षा ग्रहण किये गये वीबीडी इण्टर कालेज द्वारा उनकी पुत्री का अंक पत्र व टीसी नहीं दिया गया है, इसके वजह से उदित नारायण इंटर कालेज में उनकी पुत्री का रजिस्ट्रेशन नही हो पाया है, जिसकी वजह से उनकी पुत्री का न सिर्फ शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है बल्कि उनकी पुत्री की पढ़ाई पर संकट उत्पन्न हो गया है। दिल्यांका के पिता दिनेश उपाध्याय ने अपने शिकायत मे यह भी लिखा है कि जब वह वीबीडी इण्टर कालेज के प्रबन्धक से स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र व अंक-पत्र की मांग किये तो प्रबंधक ने उनसे अनुचित व अवैध रूप से सत्रह हजार रुपये की मांग करने लगे। इस पर उन्होंने कहा कि वह अपनी पुत्री का सभी शुल्क जमा कर दिये है फिर सत्तरह हजार रुपये किस बात की मांग कर रहे है, छात्रा के पिता ने प्रबंधक से कहा कि विद्यालय का कोई भी शुल्क बकाया नही है और उन्होने प्रबंधक के सामने इतनी धनराशि देने मे असमर्थता जाहिर किया तो प्रबंधक ने साफ तौर पर कहा कि जब तक सत्तरह हजार रुपये जमा नही करेगे, टीसी और अंक पत्र नही मिलेगा। शिकायतकर्ता ने अपनी पुत्री की भविष्य की दुहाई देते हुए डीएम से न्याय की गुहार लगायी है।

प्रबंधक ने कहा डीएम और डीआईओएस देंगे टीसी

छात्रा के पिता व अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने बताया कि जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देने के दो दिन बाद विद्यालय के प्रबंधक ने फोन करके कहा कि डीएम और डीआईओएस आपको टीसी दिला देंगे, जाइये डीएम और डीआईओएस से टीसी और अंक पत्र ले लीजिएगा।

Exit mobile version