The Chetak News

पत्थर डालकर ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर के बचाव में तमकुही विधायक ने पत्रकारों से की बदसलूकी

कुशीनगर के प्रभारी मंत्री दिनेश सिंह की प्रेसवार्ता में पत्रकारों से भिड़े तमकुही विधायक असीम कुमार, विधायक समर्थकों ने पत्रकारों से की धक्कामुक्की

द चेतक न्यूज

कुशीनगर : शुक्रवार को जनपद के प्रभारी मंत्री व भाजपा नेता दिनेश प्रताप सिंह की प्रेसवार्ता में सेवरही विधायक डाॅ.असीम कुमार पत्रकारों से भिड गये, विधायक समर्थकों ने पत्रकारों के साथ धक्कामुक्की भी की। हुआ यह कि सोमवार को पडरौना में एक प्रभारी मंत्री पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे। इसी दरम्यान पडरौना के एक डॉक्टर पुष्कर यादव द्वारा आयुष्मान कार्ड पर फर्जी तरीके से आपरेशन और भुगतान सम्बन्धी मामले में पत्रकारों द्वारा उठाये गए सवाल पर प्रभारी मंत्री जबाब दे रहे थे कि तभी सेवरही विधायक असीम कुमार आरोपी चिकित्सक के बचाव में बोलने लगे जिस पर पत्रकार भडक उठे और हो-हल्ला के बाद स्थिति धक्का-मुक्की तक पहुंच गयी। हालाकि प्रभारी मंत्री सभी को शांत कराते रहे और विधायक के कृत पर पत्रकारों से मांगी मांगकर मामले को सलटाने का प्रयास किया।

ज्ञात हो कि जिले के प्रभारी मंत्री दो दिवसीय दौरे पर कुशीनगर में थे, अपने दौरे के दुसरे दिन शुक्रवार को पडरौना नगर के एक होटल में यूपी दिवस के अवसर पर मीडिया से रुबरु होकर सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए प्रभारी मंत्री पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इसी दौरान आयुष्मान भारत योजना के तहत पड़रौना नगर के जटहा रोड मटियरवा में संचालित नवजीवन ज्योति हॉस्पिटल के संचालक व डाॅ. पुष्कर यादव द्वारा बिहार के बेतिया के अल्ट्रासाउंड संचालक से फर्जी रिपोर्ट बनाने व आयुष्मान कार्ड पर फर्जी ऑपरेशन करने के वायरल वीडियो के संबंध में पत्रकारों द्वारा उठाये गये मुद्दे पर जनपद के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह जबाब दे रहे थे तभी बीच में हस्तक्षेप करते हुए वायरल वीडियो की सत्यता पर तमकुहीराज विधायक डॉ. असीम कुमार ने सवाल खड़ा कर दिया। विधायक असीम कुमार ने यह तर्क देते हुए कहा कि जब तक वीडियो की एडिटिंग की जांच नहीं हो जाती डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही ठीक नहीं होगा। विधायक डॉ. असीम कुमार द्वारा यह कहने पर कि स्टिंग ऑपरेशन में जो आवाज है, उसमें छेड़छाड़ की गई है,इस पर पत्रकार भड़क उठे और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान विधायक के समर्थको ने जहां पत्रकारों से धक्का-मुक्की किया, वही विधायक असीम कुमार भी पत्रकारो को गियर में लेने के लिए मंच से उठकर पत्रकारों के समीप चढकर बोलने लगे, तकरीबन पन्द्रह मिनट तक हो-हल्ला के बाद माहौल शान्त हुआ। अंत मे प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने पत्रकारों से माफी मांगते हुए कहा कि यहाँ से कलेक्ट्रेट जाकर समीक्षा बैठक लेगें, सीएमओ से जाँच रिपोर्ट की जानकारी लेने के बाद मीडिया को अपडेट से अवगत कराएंगे।

पत्रकार वार्ता में कार्यकर्ताओं की रही भीड

यूपी दिवस पर सरकार की उपलब्धि गिनाने व पत्रकारों के सवालों का जबाब देने के लिए नगर के एक होटल में आयोजित प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के पत्रकार वार्ता में भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रहा। हालांकि प्रभारी मंत्री ने पत्रकारों से वार्ता शुरू करने से पूर्व अपने सभी कार्यकताओं को बाहर जाने का निर्देश दिया था। बावजूद इसके प्रभारी मंत्री के निर्देश को ठेंगा दिखाकर भाजपा कार्यकर्ता प्रेसवार्ता मे मौजूद रहे, नतीजतन पत्रकार वार्ता और कार्यकर्ता बैठक में अन्तर ढूंढना काफी मुश्किल लग रहा था।

Exit mobile version