द चेतक न्यूज
कुशीनगर : जिले के सोहसा इंटर कॉलेज से यूपी बोर्ड की अंग्रेजी परीक्षा की कॉपी गायब होने के मामले में आखिरकार देर रात तक चली जद्दोजहद के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक कुशीनगर श्रवण कुमार गुप्ता ने दो व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करा दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सोहसा मठिया स्थित जनता इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक कपिलदेव गुप्ता और बोर्ड परीक्षा संकलन केंद्र प्रभारी व बुद्धा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उमेश उपाध्याय के विरुद्ध कसया थाने में शुक्रवार की रात में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने थाने में दी गयी तहरीर में लिखा कि
बुद्ध इण्टर मीडिएट कालेज कुशीनगर के प्रधानाचार्य ने अपने पत्र द्वारा दिनांक 7 मार्च को अवगत कराया कि बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 में जि0वि० निरीक्षक के पत्रांक परीक्षा 2025/7902-9/2024-25 के क्रम में यह विद्यालय उप संकलन केन्द्र है, जिसमें विकास खण्ड फाजिलनगर व कसया के परीक्षा केन्द्रो की कॉपी का बण्डल जमा होता है, दिनांक 7 मार्च 2025 को प्रातः हाईस्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी, इस केन्द्र पर आवंटित सभी केन्द्रो के बण्डल दोपहर 2 बजे तक जमा हो चुके हैं, परन्तु जनता इण्टर कालेज सोहसा मठिया केन्द्र पर प्रातः काल में सम्पन्न हुई हाईस्कूल अंग्रेजी विषय का बण्डल संकलन केन्द्र को 7 बजे शाम तक प्राप्त नही हुआ है, बार-बार दूरभाष से सम्पर्क करने पर केन्द्र व्यवस्थापक के द्वारा कोई स्पष्ट उत्तर नही दिया गया, जिससे स्पष्ट है कि कपिलदेव प्रसाद केन्द्र व्यवस्थापक/प्रधानाचार्य जनता इण्टर कालेज सोहसा मठिया कुशीनगर द्वारा हाईस्कूल अंग्रेजी विषय की उत्तर-पुस्तिका संकलन केन्द्र पर जमा नही कराया गया है। जिसके लिए कपिलदेव प्रसाद केन्द्र व्यवस्थापक/प्रधानाचार्य जनता इण्टर कालेज सोहसा मठिया कुशीनगर पूर्ण रूपेण से दोषी है तथा उमेश उपाध्याय प्रधानाचार्य/उपनियन्त्रक उप संकलन केन्द्र बुद्ध इण्टरमीडिएट कालेज कुशीनगर द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को हाईस्कूल अंग्रेजी विषय का बण्डल संकलन केन्द्र पर समय से न पँहुचने की सूचना काफी देर बाद दी गयी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उक्त प्रकरण में उमेश उपाध्याय प्रधानाचार्य/उपनियन्त्रक उप संकलन केन्द्र बुद्ध इण्टर मीडिएट कालेज कुशीनगर द्वारा लापरवाही की गयी है। कपिलदेव प्रसाद केन्द्र व्यवस्थापक जनता इण्टर कालेज सोहसा मठिया कुशीनगर तथा उमेश उपाध्याय प्रधानाचार्य/उपनियन्त्रक उप संकलन केन्द्र बुद्ध इण्टर मीडिएट कॉलेज कुशीनगर द्वारा विभागीय कार्य मे अपने दायित्यो के प्रति उदासीनता, कर्तव्यो के प्रति घोर लापरवाही, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा 2025 हेतु जारी गाईडलाईन एवं उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनो का निवारण) अधिनियम 2024 का पालन नही किये जाने के दोषी है।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा द्वारा यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा संचालित करायी जा रही है, इसी के अंतर्गत बीते शुक्रवार 7 मार्च को प्रातः पाली में अंग्रेजी विषय की हाईस्कूल की परीक्षा थी। सोहसा मठिया में स्थित जनता इंटर कॉलेज पर परीक्षा सम्पन्न होने के बाद अंग्रेजी विषय की उत्तर पुस्तिका ही गायब हो गयी और उसे संकलन केंद्र पर जमा नहीं कराया गया। इस मामले को पचाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर देर रात तक माथापच्ची चली और आखिरकार जब मामला मीडिया में उछल गया तो हारकर जिविनि ने दो व्यक्तियों के खिलाफ कसया थाने में एफआईआर दर्ज करवा दिया।