द चेतक न्यूज
पडरौना, कुशीनगर : आपसी मैत्री संबंधों को बढ़ावा देने के लिए श्रीराम सेवा समिति अहिरौली बुज़ुर्ग के तत्वाधान में रविवार 9 मार्च को आपसी मेल-मिलाप और मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें वर्तमान युवा टीम का मुकाबला, क्रिकेट से संन्यास ले चुके सीनियर खिलाड़ियों की टीम से हुआ, युवा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 151 रन बनाए। बदले में जीत के लिए जरूरी 152 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीनियर खिलाड़ियों की टीम 112 रन पर ही सिमट गई, युवा टीम की तरफ से बिट्टू दीक्षित ने हॉफ सेंचुरी लगाई जबकि सीनियर टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन मोनू शर्मा ने बनाए, वहीं गेंदबाजी के क्रम में सीनियर टीम की तरफ से दिनेश दीक्षित ने मैच में सर्वाधिक 4 विकेट झटके।
कॉमेंटेटर के रूप में आदित्य दीक्षित, सुशील शर्मा, दिनेश दीक्षित और डॉक्टर सोनू ने दर्शकों का ध्यान खींचा, जबकि अंपायर की भूमिका घनश्याम दीक्षित और राहुल दीक्षित ने निभाई।
इस रोचक मुकाबले का आनंद लेने के लिए पारस नाथ दीक्षित, विद्यासागर दीक्षित, प्रमोद गुप्ता, विशाल यादव, राजकुमार चौहान, दारा सिंह चौहान के अलावा भारी संख्या में ग्रामवासी और दर्शक उपस्थित रहे।