
परीक्षा में पास कराने व प्रैक्टिकल में अच्छे नम्बर दिलाने का झांसा देकर हिन्दू छात्राओं को अपना शिकार बनाता था जिहादी मैनुद्दीन
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : जिले के एक शिक्षा के मंदिर में मैनुद्दीन अंसारी नाम के एक जिहादी, कुकर्मी शिक्षक द्वारा अपने ही स्कूल की एक छात्रा के साथ मुंह काला करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, वीडियो मे मैनुद्दीन पोर्न वीडियो की तरह अश्लीलता की सारी हदें पार करते हुए दिखाई दे रहा है। ऐसी चर्चा है कि इससे पहले भी मैनुद्दीन अंसारी ने अपने विद्यालय के तमाम छात्राओं को उत्तीर्ण कराने और प्रैक्टिकल में अच्छे नम्बर दिलाने का झांसा देकर अपने हवस शिकार बना जा चुका है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने मैनुद्दीन की कुटाई कर उसकी बर्खास्तगी की मांग करते हुए विद्यालय गेट पर प्रदर्शन किया। इधर मामले की जानकारी होने के बाद कसया पुलिस ने मैनुद्दीन को गिरफ्तार कर विभिन धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
पूरा मामला जनपद के कसया थाना क्षेत्र के मल्लूडीह स्थित कृषक इंटरमीडिएट कालेज का है जहां के सहायक अध्यापक उपप्रधानाचार्य मैनुद्दीन अंसारी, विद्यालय की एक छात्रा के साथ शिक्षा के मंदिर मे मुंह काला कर रहा था। जिसका वीडियो किसी ने चोरी से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, ग्रामीणों का कहना है कि मैनुद्दीन अंसारी के कुकर्म की यह पहली घटना नही है, बल्कि उसके द्वारा विद्यालय की तमाम हिन्दू छात्राओं को क्लास में पास कराने व अच्छे नम्बर दिलाने का झांसा देकर अपनी शिकार बनाया जाता रहा है। मैनुद्दीन अंसारी के खिलाफ कार्यवाही व बर्खास्तगी की मांग को लेकर विद्यालय पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी मैनुद्दीन को इस तरह के कुकर्म करते हुए लोगो ने पकडा था। उस समय चेतावनी देकर छोड दिया गया था, बीच में कई बार लोगो ने उसको अपने आदत मे सुधार लाने के लिए हिदायत भी दिया, किन्तु इस घृणित व्यक्ति की आदत में कोई सुधार नही हुआ।
दीवाल पर लिखा था, ईश्वर सब देख रहा है
वायरल वीडियो मे साफ दिख रहा है कि कृषक इंटरमीडिएट कालेज के सहायक अध्यापक मैनुद्दीन अंसारी विद्यालय के स्काउट गाइड कक्ष में स्कूली छात्रा के साथ जब मुंह काला कर रहा था उस समय उस कक्ष के दीवार पर स्पष्ट लिखा हुआ दिखाई दे रहा है कि ” ईश्वर सब देख रहा है ” इस वाक्य को भले ही मैनुद्दीन ने नजर अंदाज कर दिया हो, किन्तु यह वाक्य चरितार्थ हो गया जिसकी मैनुद्दीन को इसका तनिक भी भान नही था और न ही उसे ईश्वर से कोई डर था।
वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मैनुद्दीन को किया गिरफ्तार
पुलिस के मीडिया सेल से जारी खबर की माने तो पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियों संज्ञान में आया जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा एक लड़की के साथ गलत एवं अश्लील हरकत किया जा रहा है। पुलिस ने वीडियों की जाँच की, जाँच के दौरान यह ज्ञात हुआ कि वीडियों कृषक इंटर कालेज मल्लूडीह थाना कसया जनपद कुशीनगर का है और वीडियों में दिखने वाला व्यक्ति उस विद्यालय मे सहायक अध्यापक व उप प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत मैनुद्दीन अंसारी पुत्र हदीश अंसारी निवासी धनहा उर्फ मल्लूडीह थाना कसया जनपद कुशीनगर का है। सीओ कसया कुन्दन सिंह का कहना है कि प्रकरण में लड़की के परिजनों की तहरीर के आधार पर कसया थाने में धारा धारा 68(2), 351(3), 3/4 पास्को एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपी मैनुद्दीन अंसारी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।
कुकर्मी अध्यापक मैनुद्दीन और कार्यवाहक प्रधानाचार्य निलंबित
जिहादी अध्यापक मैनुद्दीन अंसारी के कुकर्म का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने जब विद्यालय परिसर मे पहुंचकर मैनुद्दीन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन शुरू किया तो जिला विद्यालय निरीक्षक सहित विद्यालय के प्रबंधक हरकत में आ गये। नतीजतन प्रबंधक ने तत्काल प्रभाव से मैनुद्दीन अंसारी को निलंबित कर दिया जबकि मंगलवार को विद्यालय में पहुंचे जिला विद्यालय निरीक्षक श्रवण कुमार गुप्त ने कार्यवाहक प्रधानाचार्य को भी निलंबित करने का घोषणा करते हुए प्रबंधक को निर्देशित किया। विद्यालय के प्रबंधक द्वारा जारी निलंबन आदेश पत्रांक/04/ /2025-26दिनांक-08-4-2025 में कहा गया है कि प्रधानाचार्य कृषक इण्टर कालेज, मल्लूडीह, कुशीनगर ने अपने पत्र दिनांक 08.04. 2025 द्वारा अवगत कराया गया है कि मैइनुद्धीन अंसारी (स०अ०) कृषक इण्टर कालेज का विद्यालय परिसर में स्थित स्काउट कक्ष में छात्रा के साथ अश्लील हरकत का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, शिक्षक के प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर सम्बन्धित शिक्षक के विरूद्ध थाना-कसया में प्रथम मुकदमा अपराध सं0-212/2025 पंजीकृत किया गया, जिसके बाद संम्बन्धित शिक्षक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त कृत्य के दोषी होने के कारण सहायक अध्यापक मैइनुद्धीन अंसारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलबन अवधि में श्री अंसारी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते अनुमन्य होगें, प्रकरण में जांच समिति का गठन पृथक से किया जायेगा।