द चेतक न्यूज
कुशीनगर : जनपद के पडरौना नगर में शुक्रवार को महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनायी गयी, इस दौरान नगर के बावली चौराहे पर स्थापित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पर युवाओं ने भाजपा नेता व मनोनीत सभासद नीरज सिंह बिट्टू के नेतृत्त्व में 51 लीटर दूध से अभिषेक किया तथा इसके बाद महाराणा प्रताप और उनके वफादार घोड़े चेतक की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए नीरज सिंह बिट्टू ने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन परिचय हमारे समाज के लिए अनुकरणीय है, उन्होंने अपने पूरे जीवन काल में किसी की अधीनता स्वीकार नहीं की, अकबर ने सैकड़ों प्रयास किये महाराणा प्रताप को झुकाने के लिए लेकिन महाराणा मरते दम तक नहीं झुके, उन्होंने जंगल में गुजर बसर किया, घास की रोटियां खायी लेकिन अपने आन बान और शान तथा अपने धर्म से कभी समझौता नहीं किया, ऐसे वीरों के वीर महाराणा प्रताप के चरणों में बारम्बार प्रणाम है। जिला सह संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा डॉ गणेश पाण्डेय जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि महाराणा प्रताप ने अपना सर्वस्व देश सेवा तथा धर्म पर न्योछावर कर दिया लेकिन कभी अपने राज्य को गुलाम नहीं बनने दिया था, उन्होंने स्वाधीनता पर अपना पूरा जीवन वार दिया, हल्दीघाटी का युद्ध उनके जीवन का एक ऐतिहासिक युद्ध था। महाराणा प्रताप के साथ ही यूहक घोड़े चेतक का भी नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है क्योंकि एक जानवर होकर भी वह इतना वफादार और चालाक था कि वर्षों बाद भी उसका नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है, जबतक चेतक जीवित रहा महाराणा को कोई हाथ नहीं लगा सकता था। उन्होंने कहा कि हमें महाराणा के घोड़े चेतक से भी वफादारी, स्वामीभक्ति तथा बहादुरी की सीख लेनी चाहिए। इस दौरान मुख्य रूप से राजन सिंह, भाजपा नेता राजन कुशवाहा, विवेक गौड़, विकास यादव, सत्या यादव, जितेंद्र प्रसाद, रामजतन पटेल, मंजीत प्रजापति, सचिन सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।