द चेतक न्यूज
कुशीनगर : आगामी 11 जुलाई दिन शुक्रवार से सनातन धर्म का पवित्र श्रावण मास प्रारम्भ हो रहा है, इस दौरान पडरौना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों सहित अगल-बगल के जनपद में स्थित शिव मंदिरों पर कावड़ यात्रियों एवं शिव भक्तों द्वारा भारी संख्या में सम्मिलित होकर पदयात्रा कर जलाभिषेक व पूजन किया जाता है।इस सम्बन्ध में भाजपा नेता व सभासद नीरज सिंह बिट्टू ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर कांवड़ यात्रा मार्ग से मांस-मछली की दुकानों को हटाए जाने तथा धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी होटल, ढाबों पर संचालक व उसके मालिकों का नाम बड़े व साफ अक्षरों में लिखवाने का आदेश देने की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि ऐसी स्थिति में धार्मिक पवित्रता को देखते हुए सभी प्रमुख संपर्क मार्गों से मीट-मछली की दुकानों को हटाया जाना अति आवश्यक है तथा जन भावनाओं के सम्मान हेतु क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने तथा किसी प्रकार की सुविधा से बचाव के उद्देश्य में अपेक्षित है की पवित्र श्रावण मास की अवधि में पडरौना विधानसभा क्षेत्र सहित जनपद के विभिन्न प्रमुख मार्गो व सार्वजनिक स्थलो पर स्थित मांस की दुकानों को अस्थाई रूप से बंद कराया जाए तथा मांस विक्रय व अन्य होटलों, ढाबों से संबंधित दुकानों एवं होटलों के नाम की जांच कर उन्हें निर्देशित किया जाए कि वह अपने प्रतिष्ठानों पर बड़े-बड़े अक्षरों में स्वामी अथवा दुकानदार का नाम स्पष्ट रूप से अंकित करें, जिससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न ना हो एवं व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने कहा है कि प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि धार्मिक अवसर की गरिमा बनाये रखते हुए किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न ना हो,यह ध्यान में रखते हुए उपरोक्त बिंदुओं पर संवेदनशीलता पूर्वक विचार करते हुए यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करना जनहित में है।