“आदित्य कुमार दीक्षित”
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : सपा बसपा की सरकारों ने दलितो – वंचितों के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां तो खूब सेंकी लेकिन सरकार में आकर इन लोगों ने कभी दलित – वचित समाज का उत्थान नहीं किया, दलित, वंचित समाज ने हमेशा अपना हितैषी मानकर सपा – बसपा की सरकारें बनवाई लेकिन समाज का कल्याण कभी नहीं हो सका , क्योंकि इन दलों ने हमेशा इस समाज को वोट बैंक के रूप में प्रयोग किया, ये बातें रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने कहीं, वह शुक्रवार को नगर के एक निजी होटल में आयोजित सभा में पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2014 में सरकार बनने के बाद शासन की योजनाएं दलित वंचित समाज तक बिना किसी मतभेद तक पहुँची, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने दलितो , वंचितों आदिवासियों , पिछड़ो , वनवासियों और महिलाओं सहित हर तबके के उत्थान के लिए कार्य किया। प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सौभाग्य योजना से बिजली कनेक्शन, उज्जवला योजना से रसोई गैस कनेक्शन लोगों को मिला, इससे सबसे ज्यादा लाभान्वित दलित, वंचित समाज हुआ। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की शोषित वंचित समाज के प्रति कार्य को देखकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) लगातार 6 वषों से केंद्र में मोदी सरकार के सहयोगी दल के रूप में कार्य कर रही है, साथ ही उत्तर प्रदेश में आरपीआई , योगी सरकार को समय-समय पर एक सहयोगी दल के रूप में तमाम विषयों की यथास्थिति से अवगत कराती रहती है। पवन भाई गुप्ता ने कहा कि मिशन 2022 के लिए आरपीआई लगातार उत्तर प्रदेश में अपने संगठन के विस्तार में जुटी हुई है, अब तक करीब 40 से 45 जिलों में जिलाध्यक्ष सहित अन्य कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गयी है एवं 16 मंडलो मडल प्रभारी बना दिए गए हैं। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) की बढ़ती ताकत को देखकर बसपा कैडर के लोग लगातार पार्टी से जुड़ रहे हैं, आरपीआई उत्तर प्रदेश में दलित – वंचित समाज के लिए एक नये विकल्प के रूप में खड़ी है, लगातार पूरे उत्तर प्रदेश के अलग – अलग क्षेत्रों से लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि योगी सरकार के आज 4 वर्ष पूरे हो रहे हैं, योगी जी के नेतृत्व में पूर्वाचल में भयंकर रूप से व्याप्त संगठित अपराध को लगभग खत्म किया जा चुका है, जिससे उत्तर प्रदेश की छवि में काफी सुधार हुआ है।
उन्होंने कहा कि रोजगार को लेकर योगी सरकार को ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि बेरोजगारी उत्तर प्रदेश में एक बड़ा मुद्दा है, इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जिला स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों पर नियंत्रण करने की आवश्यकता है, जिससे गरीब जनता का किसी भी प्रकार से शोषण न हो सके। प्रदेश की जनता की तमाम समस्याओं को लेकर आरपीआई लगातार उत्तर प्रदेश सरकार से संवाद करती रहती है, पवन भाई गुप्ता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले साल जून में कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित किए जाने की मंजूरी दी थी, अब इसको डीजीसीए से भी मंजूरी मिल चुकी है, इस महत्वपूर्ण कदम से कुशीनगर के विकास को चार चांद लगेंगे एवं यहां के पर्यटन को विश्व स्तर पर नई पहचान मिलेगी। इस प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश सचिव अशोक पाण्डेय, वनमाली कौशिक, दयाशंकर पाण्डेय, जेबी सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।