कुशीनगर : आगामी पंचायत चुनाव एवं त्यौहारों के दृष्टिगत पूरे प्रदेश में अवैध शराब बिक्री, परिवहन व निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद कुशीनगर के थाना विशुनपुरा पुलिस टीम द्वारा सोमवार को मुखबिर की सूचना पर स्थानीय थाने के ग्राम गोविन्द पट्टी के एक मकान में अपमिश्रित स्प्रिट से अवैध शराब बनाकर उत्तर प्रदेश व बिहार में बिक्री हेतु तैयार की जा रही अवैध शराब को बरामद किया गया। पुलिस की दबिश के दौरान मौके से दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान रतन चौधरी पुत्र स्व0 राम पलट साकिन बड़गो थाना धनघटा जनपद संतकबीर नगर तथा गौरव सिंह उर्फ मन्नू सिंह पुत्र श्यामजी सिंह साकिन चकिया थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 3 अदद गत्ते में कुल 3 बण्डल लगभग 7 हजार रैपर, 6 बण्डल ढक्कन लगभग नौ हजार,1 बण्डल बार कोड लगभग पाँच हजार, 20 ली0 की 20 अदद प्लास्टिक की पिपिया जिसमें 400 लीटर अपमिश्रित शराब, 14 अदद शीशी 200 ML की बण्टी बबली शराब, 114 अदद 200 MLप्लास्टिक की शीशी, प्लास्टिक के एक पैकेट में 500 ग्राम नौशादर तथा तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास से एक हजार पचास रूपया क्रमशः 600 व 450 रूपया, दो अदद मोबाइल तथा शराब के परिवहन हेतु लाये जाने वाली एक SWIFT DIZIRE गाड़ी नं0 UP 78 BQ0350, दो मोटर साइकिल नं0 UP58W4933, UP57W6763 तथा दो अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-54/21 धारा 419/420/467/468/ 471/272 भादवि व 60/72 आबकारी अधिनियम तथा 63/64 कॉपीराइट एक्ट, मु0अ0सं0-55/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम रतन चौधरी तथा मु0अ0सं0- 56/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम गौरव सिंह पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार विशुनपुरा थाने द्वारा अवैध शराब का खुलासा करने पर पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 50,000 रुपये नगद से पुरस्कृत किया गया है।