विश्व जल दिवस अवसर पर किसान मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्बोधन का दिखाया गया लाइव प्रसारण
कुशीनगर : जिला मुख्यालय रविंद्रनगर धुस स्थित बुद्धा पार्क में सोमवार को शुरू हुए विराट किसान मेला एवं केला प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक कसया रजनीकान्त मणि त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया, उक्त मेला प्रदर्शनी का अवलोकन भी विधायक कसया द्वारा जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी व अन्य अधिकारी गणों द्वारा किया गया। विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने सोमवार को जल संरक्षण के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिये गये उदबोधन के क्रम में अवगत कराया कि सभी के द्वारा जल का संचयन किया जाए, इस दौरान उन्होंने केला उत्पाद प्रदर्शनी एवं विभिन्न विभाग द्वारा लगाये गये स्टाल को भी सराहनीय बताया एवं आश्वस्त किया कि इस प्रकार का मेला ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित कराये जाने का प्रयास किया जायेगा। मेले में समस्त कृषकों को मोटे आनाज की बुआई के लिय प्रेरित किया गया एवं महिला कृषकों को पशुपालन किये जाने का सुझाव दिया गया तथा जल संरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया।
किसान मेले में जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाल की प्रशंसा करते हुए कृषक बन्दुओं से गन्ने एवं केले के साथ अन्य सहफसली खेती किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया, उन्होंने कहा कि इससे कृषकों की आय में वृद्वि होगी। उन्होंने केला व केले से बने विभिन्न उत्पादों के मार्केट वैल्यू पर जोर देते हुए नई तकनीक पर भी जोर दिया। जिलाधिकारी ने मेले में उपस्थित कृषक गणो से प्रदर्शनी का अवलोकन करने तथा वैज्ञानिकों द्वारा बताई गई विधि से केले की खेती करने का सुझाव दिया।
मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक ने उपस्थित सभी अधिकारीगण एवं कृषक बन्धु के प्रति अभार व्यक्त करते हुये मेले मे लगे केला उत्पाद एवं विभिन्न प्रदर्शनी का अवलोकन कर एवं योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर खेती किये जाने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक अरूण कुमार चौधरी, जिला कृषि अधिकारी प्यारे लाल, जिला गन्ना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, सहायक निदेशक रेश्म एवं जिला समन्वयक मनरेेगा, उप निदेशक उद्यान गोखपुर के साथ वैज्ञानिकगण सहित कृषकगण उपस्थित रहे।