
मुझे अभी-अभी VRS (लोकहित में सेवानिवृति) आदेश प्राप्त हुआ. सरकार को अब मेरी सेवाएँ नहीं चाहिये. जय हिन्द – IPS अमिताभ ठाकुर
“शशिकांत मिश्रा” : उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ IPS अमिताभ ठाकुर को गृह मंत्रालय ने सेवा पूर्ण होने के पूर्व ही सेवानिवृत्त का आदेश जारी कर दिया है। इसकी जानकारी IPS अमिताभ ठाकुर ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये दिया है पोस्ट में लिखते है कि..मुझे अभी-अभी VRS (लोकहित में सेवानिवृति) आदेश प्राप्त हुआ. सरकार को अब मेरी सेवाएँ नहीं चाहिये. जय हिन्द !
आपको बता दे अमिताभ ठाकुर उत्तर प्रदेश के सबसे तेजतर्रार व ईमानदार IPS रहे है चाहे जिसकी भी सरकार हो सबकी कमियों को प्रमुखता से उठाते रहे है। सबसे ज्यादा उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली व भ्रष्टाचार पर सवाल उठाया था। यही वजह है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उनपर सेवानिवृत्त की कार्यवाही की गई है।

एकतरफ भाजपा सरकार विकास के तमाम दावे कर रही है ऐसे में एक ईमानदार IPS को इसतरह से सेवानिवृत्त करने से कई सवाल खड़े हो रहे है IPS अमिताभ ठाकुर की पत्नी डॉ० नूतन ठाकुर एक अधिवक्ता व वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता है जो जनहित के मुद्दे को प्रमुखता से उठाती रही है। नूतन ठाकुर द्वारा उत्तर प्रदेश के कई बड़े भ्रष्टाचार को उजागर किया गया है। नूतन ठाकुर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी पर भी कई सारे आरोप लगाए है चाहे कोई बड़े मंत्री हो या कोई बड़े प्रशासनिक अधिकारी सबकी कमियों व भ्रष्टाचार को प्रमुखता से उठाते रहे है।
IPS अमिताभ ठाकुर का लोगो मे सम्मान था एक मिसाल के तौर पर लोग उन्हें याद करते है। ऐसे में एक ईमानदार IPS को सेवानिवृत्त करना एक लोकतांत्रिक देश के भविष्य के लिए सही नही माना जा सकता।