
चौकी प्रभारी डिबनी बंजरवा पर बैठक के दौरान लोगों को मारने पीटने का आरोप
“आदित्य कुमार दीक्षित”
द चेतक न्यूज
पडरौना, कुशीनगर : बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर तमकुहीराज तहसील के डिबनी बंजरवा गांव के ग्रामीणों ने कोटे की दुकान को गलत तरीके से आवंटित करने के विरोध में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, इस दौरान महिलाओं ने थाना तरयासुजान के डिबनी बंजरवा चौकी प्रभारी जितेंद्र राय के ऊपर कोटे की दुकान के आवंटन में उपस्थित ग्रामीणों को मारने पीटने का भी आरोप लगाया।
जिले के तमकुहीराज तहसील के डिबनी बंजरवा गांव के ग्रामीण गांव में बीते 23 मार्च को हुके कोटे की दुकान के चयन के विरोध में बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के लिए पँहुचे हुए थे। इस दौरान ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया कि गांव में बीते मंगलवार को हुए कोटे की दुकान के आवंटन में धांधली हुई है तथा यह आवंटन गलत तरीके से किया गया है। ग्रामीणों का कहना था कि गांव के ही जहीरुद्दीन ने एडीओ पंचायत और सचिव और चौकी प्रभारी डिबनी बंजरवा को अपने पक्ष में लेकर कोटे की दुकान का आवंटन अपने पक्ष में करवाया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस दौरान गांव के अंत्योदय और बीपीएल कार्ड धारकों को डिबनी बंजरवा के चौकी इंचार्ज जितेंद्र राय द्वारा लाठी से मारपीट कर भगा दिया गया। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कोटे के दुकान की चयन प्रक्रिया में ग्रामीणों का आधार कार्ड और राशन कार्ड देखे बिना फर्जी तरीके से दूसरे गांव से बुलाये गए ग्रामीणों को जहीरुद्दीन के पक्ष में दिखाकर उसके नाम से कोटे की दुकान का आवंटन कर दिया गया।
इस मामले में सैकड़ों की संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पर आए डिबनी बंजरवा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की गयी कि आवंटित कोटे की दुकान को निरस्त करके उपजिलाधिकारी के निर्देशन में पुनः कोटे की दुकान की चयन प्रक्रिया सम्पन्न की जाए।
जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान अनिता देवी, सिरजावती, गीता देवी, आरती, रानी देवी, अतवारी, अनीता, सुनीता, सीमा देवी, उषा देवी, संगीता, गीता बैठा, राबड़ी देवी, मीरा देवी, भोला, सदरे आलम, शबीना, सबेया खातून, अदालत, जयप्रकाश यादव, सबरुन, नूर नेशां, मकसूद, गुलशन, हसीना सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।