“आदित्य कुमार दीक्षित”
लोकायुक्त न्यूज
पडरौना, कुशीनगर : कुुुशीनगर जिले के पडरौना ब्लॉक अन्तर्गत रहसु निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य लालबीबी देवी ने पडरौना ब्लॉक के एडीओ पंचायत पर शासन के दिशानिर्देशों को दरकिनार कर आरक्षण लागू करने का आरोप लगाया है। मामला क्षेत्र पंचायत सदस्य संख्या 102 रहसू खुदरा का है, उक्त गांव की क्षेत्र पंचायत सदस्य लाल बीवी देवी ने पडरौना ब्लॉक के एडीओ पंचायत मैनेजर सिंह के द्वारा क्षेत्र पंचायत के परिसीमन में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि एडीओ पंचायत के द्वारा शासन की मंशा तथा शासनादेश को ठेंगा दिखाने का काम किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पडरौना ब्लॉक के एडीओ पंचायत मैनेजर सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है, उनके ऊपर पहले भी ग्रामीणों द्वारा विभिन्न तरह के आरोप लगाए जा चुके हैं।
क्षेत्र पंचायत सदस्य लालबीबी देवी ने जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि 2015 में जब वह क्षेत्र पंचायत का चुनाव लड़ी थी तो ग्राम पंचायत रहसू खुदरा के सभी 11 वार्डों को मिलाकर क्षेत्र पंचायत संख्या 131 का गठन किया गया और वह उसी वार्ड से निर्वाचित हुईं तथा 2021 में जब परिसीमन जारी हुआ तो भी परिसीमन में ग्राम पंचायत रहसू खुदरा के सभी 11 वर्णों को मिलाकर क्षेत्र पंचायत संख्या 102 का गठन किया गया, परंतु आरक्षण की सूची में क्षेत्र पंचायत संख्या 102 के साथ ग्राम पंचायत साड़ी खुर्द का वार्ड संख्या 1 से लेकर 4 तक जोड़ दिया गया है जो कि किसी भी दशा में न्याय संगत नहीं है, क्योंकि ग्राम पंचायत साड़ी खुर्द की सीमाएं कहीं से भी रहसु खुदरा से नहीं मिलती, जबकि उक्त ग्राम पंचायत से सिधुवा बांगर तथा ग्राम पंचायत साड़ी बुजुर्ग एवं ग्राम पंचायत बेलही तथा ग्राम पंचायत टडवा की सीमाएं मिलती हैं तथा जिस गांव के वार्डो को जोड़ा गया है वह ग्राम पंचायत रहसू खुदरा से लगभग 3 किलोमीटर दूर है, जबकि बीच में ग्राम पंचायत सिंधुवा बांगर भाठ और ग्राम पंचायत साढ़ी बुजुर्ग आते हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य लालबीबी देवी ने बताया कि उक्त मामले की शिकायत एडीओ पंचायत से करने के बाद उन्होंने बताया की परिसीमन के निस्तारण की सीमा खत्म हो गई है, इसपर ग्राम वासियों ने प्रश्न किया कि जब मेरे गांव से कोई आपत्ति दाखिल ही नहीं था तो पहले परिसीमन को किन परिस्थितियों में बदला गया ? और बदलने के उपरांत ग्रामीणों को इस बात की सूचना क्यों नहीं दी गई ? इस बात को लेकर ग्रामीणों ने जिले में आये जिले के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा को प्रार्थना पत्र देकर परिसीमन को ठीक करवाने तथा जांच कर संबंधित दोषी के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की तथा साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य लाल बीवी देवी के साथ ग्रामीणों ने विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि त्रिपाठी से भेंट कर एडीओ पंचायत द्वारा की गई गड़बड़ी से अवगत कराया एवं जिलाधिकारी महोदय को भी इस आशय का एक प्रार्थना पत्र देकर जांच कर परिसीमन को ठीक करते हुए संबंधित के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इन सभी ने उम्मीद जाहिर की है कि जिलाधिकारी कुशीनगर एस राजलिंगम के द्वारा उचित न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर सुरेंद्र मिश्र, रविंद्र नाथ, अवध बिहारी, अतुल भट्ट, दिवाकर मिश्र, शंभू मिश्र, मुन्ना मिश्रा, विनय मिश्र एवं अजय भट्ट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।