अजय कुमार लल्लू ने अभाविप कार्यकताओं को कहा था संघ के गुंडे
आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : रविवार की सुबह में जिले के तमकुही रोड में अचानक अफरातफरी का माहौल हो गया, कारण था अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू के आवास के सामने उन्हीं का पुतला फूंकना। रविवार की सुबह में अभाविप के कार्यकर्ताओं ने सेवरही विधायक अजय लल्लू के आवास के सामने उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका, इससे बाजार में थोड़ी देर के लिए माहौल गरम हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के सेवरही से विधायक तथा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने शनिवार को अपने फेसबुक एकाउंट से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को संघ के पाले हुए गुंडे कहकर सम्बोधित किया था, इससे अभाविप कार्यकर्ताओं में काफी रोष का माहौल था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभाविप के कार्यकर्ताओं ने शनिवार की शाम को बैठक की तथा एक रणनीति के अनुसार रविवार की सुबह में तमकुही रोड पंहुचकर एक जुलूस के रूप में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके आवास के सामने पँहुचे वहां पंहुचने के बाद उन्होंने अजय लल्लू का पुतला फूंकने की कोशिश की, इस दौरान उनकी लल्लू समर्थकों से भिड़ंत की नौबत आ गयी लेकिन अंत में अभाविप के कार्यकर्ता अजय लल्लू का पुतला फूंकने में कामयाब हो गए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पुतला उनके ही आवास के सामने फूंके जाने की सुचना पाकर मौके पर पँहुचे सेवरही थानाप्रभारी महेंद्र चतुर्वेदी ने अभाविप के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया तथा थाने ले आये। इस दौरान जिला संगठन मंत्री वीर प्रताप सिंह, जिला संयोजक सागर जायसवाल, सह संयोजक आशीष, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष सौरभ, नगर मंत्री राजधीर, मुकुल, सर्वेश, कुन्दन, सुजीत, सन्दीप, अजित, वारिस सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी सेवरही महेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष द्वारा की गयी किसी टिप्पणी से नाराज थे तथा उनके आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे, उन्होंने बताया कि अभाविप कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला भी फूंका जिसकी सूचना पर पंहुची पुलिस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को थाने लायी तथा समझा बुझाकर निजी मुचलके पर सभी को छोड़ दिया गया।