आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
पडरौना, कुशीनगर : सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के लिए राहत देने हेतु चलाये जा रहे एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का आज आखिरी दिन था, अंतिम दिन अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ देने के लिए विद्युत कर्मचारी देर रात तक उपखण्ड पर कार्य करते दिखाई दिए।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के बकाया बिलों को वसूली के लिए एकमुश्त समाधान योजना चलाई जा रही थी, जिसकी अंतिम तिथि आज 15 अप्रैल तक थी। एकमुश्त समाधान योजना के तहत बकाया बिजली बिल जमा करने पर विद्युत विभाग द्वारा सरचार्ज में छूट दिया जा रहा था। आज आखिरी दिन होने के कारण पडरौना बिजली घर पर उपभोक्ता देर शाम तक जमे रहे जिसके कारण बिजली विभाग के कर्मचारी भी उपभोक्ताओं को सहूलियत देते हुए देर रात तक बिजली का बिल जमा करते देखे गए।
इस सम्बन्ध में पडरौना बिजली घर के अधिशासी अभियंता सर्वेश दुबे ने बताया कि आज एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का आखिरी दिन होने के कारण विद्युत उपभोक्ता देर तक अपना बिजली बिल जमा करते रहे, जिसके कारण कर्मचारियों द्वारा भी उपभोक्ताओं को सहूलियत देते हुए देर रात तक बकाया बिजली बिल जमा किया गया। एसडीओ राहुल त्रिवेदी ने बताया कि आज ओटीएस के अंतिम दिन 357 उपभोक्ताओं द्वारा 53 लाख 656 रुपये बकाया बिजली का बिल जमा किया गया।
इस दौरान सतीश गोंड, सत्यम श्रीवास्तव, धनन्जय मिश्रा सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।