
आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
लखनऊ : कोरोना के दूसरे स्टेज के खतरनाक रूप को देखते हुए आख़िरकार यूपी में भी लॉकडाउन की घोषणा हो ही गयी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए युपी में रविवार को वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा कर दी।
प्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, इस महामारी से मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। इस महामारी की भयावहता को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में रविवार को वीकेंड लॉकडाउन लगाने की ऐलान कर दिया।
मुख्यमंत्री योगी ने वीकेंड लॉकडाउन के दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानें, और हॉस्पिटल खुले रखने तथा बाकी सब बन्द रखने का आदेश जारी किया है।
मुख्यमंत्री योगी ने वीकेंड लॉकडाउन रविवार के दिन सभी जगह पर व्यापक रूप से सेनेटाइजेशन अभियान भी चलाने का आदेश जारी किया है, यह वीकेंड लॉकडाउन शहरी तथा ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में समान रूप से लागू होगा।