
आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : देशभर में फैली वैश्विक महामारी कोरोना का दूसरा खतरनाक रूप देखकर पूरा देश सकते में है, हर रोज सैकड़ों लोगों की इस बीमारी के कारण मौत हो रही है तथा लाखों लोग इसका शिकार हो रहे हैं। वैश्विक महामारी कोरोना ने उत्तर प्रदेश को बुरी तरह अपने चपेट में लिया है। इस महामारी का प्रकोप देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और कुशीनगर जिले के पडरौना सदर विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने विधानमंडल निधि से सँयुक्त जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट और वेंटिलेटर बेड के लिए 1 करोड़ रुपये अवमुक्त किया है। सदर विधायक श्री मौर्य ने जिलाधिकारी कुशीनगर को पत्र लिखकर कहा है कि वर्तमान मे वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) से उत्तर प्रदेश भी बुरी तरह से पीड़ित व प्रभावित है तथा जनपद कुशीनगर व मेरी विधानसभा पडरौना के लोग भी बड़े पैमाने पर कोरोना महामारी की चपेट में हैं।

उन्होंने लिखा है कि मुझे यह सूचना मिली है कि जिले में आक्सीजन व वेन्टीलेटर बेड के अभाव में बहुत से कोरोना मरीज दम तोड़ दे रहे हैं तथा सँयुक्त जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर बेड का अभाव है अतः जनहित एवं लोगों की जीवन रक्षा को ध्यान में रखते हुये मेरी विधानमण्डल निधि-2021-22, विधान सभा क्षेत्र-पडरौना से एक करोड रूपये की धनराशि जिला अस्पताल, रविन्द्रनगर मे आक्सीजन प्लांट लगाने एवं अतिरिक्त वेन्टीलेटर बेड की व्यवस्था हेतु देने की स्वीकृति प्रदान करता हूँ।
सदर विधायक व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने चिट्ठी में यह लिखा है कि जिला चिकित्सालय रविंद्रनगर, पडरौना में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने व वेंटिलेटर बेड की व्यवस्था हेतु धन शीघ्र अवमुक्त कर अपनी निगरानी में इसे पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।