आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में वृहस्पतिवार को कुशीनगर में हो रहे मतदान की स्थिति जानने के लिए एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार ने जिले के हाटा थानाक्षेत्र अन्तर्गत रामपुर सोहरौना स्थित मतदान बूथ का निरीक्षण कर मतदाताओं से बातचीत की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। मतदाताओं से बात करते हुए एडीजी ने कहा कि निष्पक्ष तथा निर्भीक होकर अपने मनपसंद प्रत्याशी को वोट करें, अगर कोई जबरन अपने पक्ष में वोट करने के लिए धमकाता या जबरजस्ती करता है तो तत्काल इसकी सूचना दें, सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। एडीजी जोन अखिल कुमार ने मतदान स्थल पर तैनात अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि यह ध्यान रखा जाए कि वोट डालने आये मतदाता मतदान स्थल पर स्थित कोविड केयर सेंटर से होकर ही मतदान करने जाएं
जिससे कि मतदान करा रहे कर्मी सुरक्षित रहें तथा यह भी कहा कि मतदाताओं से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाते हुए निर्भीक होकर मतदान करने की अपील करें। उन्होंने कहा कि जब मतदाता निर्भीक और निष्पक्ष होकर मतदान करेगा तभी वो अपने गांव के चौमुखी विकास हेतु एक ईमानदार प्रत्याशी को विजयी बनाकर गांव के सचिवालय में भेज सकेगा।