
आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : प्रदेश में बढ़ती हुई कोरोना महामारी को देखते हुए हर जगह से कोविड अस्पताल की मांग उठने लगी है, अब इस मुहिम में जिला कुशीनगर भी शामिल हो गया है। जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर कुशीनगरवासी भी कोरोना से लड़ने के लिए जिले में एक कोविड अस्पताल की मांग कर रहे हैं, यह मुहिम ने बाकायदा सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है।

इसी बीच जिले के कठघरहीं निवासी एडवोकेट आलोक चौरसिया ने भी सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जिले में कोविड अस्पताल की मांग की है, आलोक ने इस पत्र को सीएम को मेल भी किया है। आलोक चौरसिया ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में लिखा है कि कुशीनगर जिला अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त होने के बावजूद भी बुनियादी व स्वास्थ्य सुविधाओं में पिछड़ा हुआ है। कोरोना महामारी में जिले की अधिकांशतः जनसंख्या इस वायरस के चपेट में है लेकिन इसके बावजूद भी कोरोना सम्बन्धित स्वास्थ्य सुविधाओं से जिले की जनता वंचित है। उन्होंने लिखा है कि एक लोक कल्याणकारी राज्य होने के नाते उत्तर प्रदेश सरकार का यह कर्तव्य है कि वह अपने सभी नागरिकों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये। इस समय कुशीनगर जिले में कोरोना के कारण स्थिति बहुत ही चिंताजनक है अतः सरकार को कुशीनगर में एक कोविड अस्पताल की स्थापना का निर्णय लेना चाहिए। आलोक ने कोविड अस्पताल की मांग करते हुए पत्र में लिखा है कि कुशीनगर की जनसँख्या अधिक होने के बावजूद भी इस महामारी में कोविड अस्पताल न होने के कारण यहां के लोगों को गोरखपुर और लखनऊ के सहारे रहना पड़ रहा है, अतः अगर यहां एक कोविड अस्पताल की स्थापना हो जाती है तो कुशीनगरवासियों को इलाज हेतु सैकड़ों किलोमीटर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और उन्हें अपने ही जिले में शीघ्रता से इलाज मिल सकेगा।