
आदित्य कुमार दीक्षित द चेतक न्यूज
कुशीनगर: कोरोना महामारी के दौरान एक तरफ जहां सरकार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए विभिन्न प्रकार के तरीके अपनाकर जागरूक कर रही है तो वहीं कुशीनगर जिले की पुलिस वैक्सीन लगवाकर आने वालों को चालान भरने के लिए मजबूर कर रही है। जी हां! कुछ ऐसा ही मामला कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र का है जहां एक व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगवाकर आने के दौरान चालान भरने पर मजबूर किया गया, हालांकि बाद में सीओ खड्डा के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को जाने दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के किशनपुर विजयपुर निवासी संजय शुक्ला शनिवार को पडरौना से कोरोना की दूसरी डोज लगवाकर घर जा रहे थे, इसी बीच नेबुआ नौरंगिया थाने के पास चेकिंग कर रही पुलिस ने उन्हें रोक लिया और उनसे लॉकडाउन में बाहर निकलने पर चालान भरने के लिए कहने लगे संजय शुक्ला ने जब कहा कि मैं वैक्सीन लगवा कर आ रहा हूं और उन्होंने अपना प्रमाण पत्र भी पुलिस को दिखाया इसके बावजूद पुलिस उनको चालान भरने पर मजबूर करती रही तब जाकर उन्हें उन्होंने सीओ खड्डा को इसकी जानकारी दी, तब सीओ खड्डा द्वारा हस्तक्षेप करने के बाद पुलिस ने उन्हें घर जाने दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक चेकिंग के दौरान कई ऐसे वाहन जो कि गम्भीर रूप से बीमार मरीज को भी लेकर जा रहे थे उनका भी या तो चालान कर दिया गया या फिर उन्हें वापस कर दिया गया।
इस सम्बन्ध में एसओ नेबुआ नौरंगिया पवन कुमार सिंह का कहना है कि सभी चालान एसपी साहब के आदेश पर किया जा रहा है।
1 Comment
Yeh checking team poori ki poori suspend honi chahiye aur Jolla kaftan ko spast kerna chahiye ki vaccinations aur patients ko le jati pvt ya ambulance ko kisi bhi halat mey na Rola jaye nahi toh hatya ka muquatma DM aur SP PER CHALNA CHAHIYE.