
आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
पडरौना, कुशीनगर : एक तरफ जहां इस कोरोना महामारी को लेकर लोगों ने इसे आपदा में अवसर बना लिया है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे हैं जो गरीबों और असहायों की निस्वार्थ रूप से मदद कर रहे हैं।
हम बात कर रहे हैं कुशीनगर जिले के पडरौना नगर से संचालित होने वाली युवाओं की संस्था टीम कर्तव्य बारे में जोकि कुछ युवाओं के द्वारा संचालित होती है और यह इस महामारी में गरीबों, असहायों की हर प्रकार से मदद कर रहे हैं, यहां तक की यह युवा सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर लोगों को ऑक्सीजन और बेड भी मुहैया करा रहे हैं।
इसी क्रम में युवाओं ने इस कोरोना काल में समाज सेवा की राह में एक कदम और आगे बढ़ाया है, इन युवाओं ने कोरोना के इलाज के लिए दी जाने वाली दवाओं को अपने पास खरीद कर मंगाया है और सोशल मीडिया पर यह मैसेज शेयर किया है कि अगर कोई आर्थिक रूप से कमजोर है और उसके पास दवा खरीदने के पैसे नहीं हैं तो वह हमारी संस्था से संपर्क कर सकता है उसे टीम कर्तव्य की तरफ से दवा मुफ्त में दी जाएगी युवाओं के इस कदम को की चहुंओर सराहना की जा रही है।