
आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
पडरौना, कुशीनगर : कुशीनगर पुलिस आए दिन अपने कारनामों को लेकर चर्चा में रहती है, कभी पीड़ितों पर ही लाठी बरसाने को लेकर तो कभी रिश्वत को लेकर आये दिन कुशीनगर पुलिस के किस्से चर्चा का विषय बने रहते हैं।
यह ताजा मामला जिले के पडरौना कोतवाली थानाक्षेत्र का है जहाँ पडरौना नगरपालिका के एक कर्मचारी ने कोतवाली पुलिस पर उसे बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सिधुआ मिश्रौली निवासी बृजेश कुमार गुप्ता नगरपालिका पडरौना में जलकल विभाग में कार्यरत हैं। बृजेश वृहस्पतिवार को अपने कार्यालय जा रहे थे इसी दौरान किसी सिपाही ने उन्हें गाली दे दिया तथा गाली देने का कारण पूछने पर वह मारने लगा। थोड़ी देर बाद कुछ सिपाही और एक दरोगा ने उन्हें जलकल भवन से पकड़कर थाने ले जाकर भी बेरहमी से मारा पीटा।
इस सम्बन्ध में पीड़ित बृजेश गुप्ता ने कोतवाली पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह नगरपालिका पडरौना में जलकल विभाग में कार्यरत है, उसकी आज कुछ दिनों से तबियत खराब है तो वह अपने कार्यालय से छुट्टी लेने के लिए जलकल भवन जा रहा था, रास्ते में रेलवे ढाला बन्द होने के कारण वहां भीड़ अधिक थी तो अचानक एक सिपाही ने मुझे गाली देकर किनारे होने को कहा, जब मैंने सिपाही से गाली देने का कारण पूछा तो वह मुझे मारने लगा, इस दौरान मैंने भी अपना बीच बचाव किया तथा अपने कार्यालय आ गया। पीड़ित ने बताया कि कुछ समय बाद लभगभ आधा दर्जन से अधिक सिपाही तथा एक दरोगा आये और मुझे मारते पीटते हुए थाने में उठा ले गए तथा वहां ले जाकर भी मुझे बुरी तरह मारा पीटा, इस दौरान मेरे साथ साथी कर्मचारियों द्वारा विरोध करने पर उन्हें धमकाकर थाने से भगा दिया गया। पीड़ित ने बताया कि जब इस मामले की जानकारी नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल को हुई तो उन्होंने किसी अधिकारी से बात करके मुझे वहां से छुड़वाया, जिसके बाद मैंने जाकर मोलहिजा करवाया है। पीड़ित ने बताया कि उसे शरीर में कई जगह अंदरूनी चोटें भी आयी हैं तथा हाथ फ्रैक्चर होने का डर है, जिसकी पुष्टि कल एक्सरे होने के बाद हो जाएगी।
अब सोचने वाली बात यह है कि जो पुलिस झनता की रक्षा करने के लिए होती है अगर वही जनता के ऊपर इस तरह की बर्बरता करने लगे तो फिर इसका क्या उपाय हो सकता है।
इस सम्बन्ध में जब कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार सिंह से बात की गयी तो उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जतायी तथा कहा कि मैं पता लगवाता हूँ क्या मामला हुआ है।