
आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : जिले के हनुमानगंज थाने के दीवान द्वारा रिश्वत लेने की खबर चलने के बाद रिश्वतखोर दीवान को लाइनहाजिर कर दिया गया तथा कस मामले की जांच सीओ खड्डा को दे दी गयी। दीवान राजेश यादव द्वारा थाने से एक गाड़ी को छोडने के एवज में दो हजार रुपये लेने का वीडियो वायरल हुआ था।
द चेतक न्यूज ने प्रमुखता से दिखायी थी खबर
आपके अपने लोकप्रिय न्यूज पोर्टल द चेतक न्यूज ने हनुमानगंज थाने के दीवान राजेश यादव द्वारा रिश्वत लिए जाने की खबर को प्रमुखता से उठाया था। द चेतक न्यूज ने वृहस्पतिवार को, कुशीनगर : हनुमानगंज थाने के दीवान का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, शीर्षक से प्रमुखता से इस खबर को दिखाया था, जिसका संज्ञान लेते हुए रिश्वतखोर दीवान राजेश यादव को पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल द्वारा तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया तथा इस मामले की जांच सीओ खड्डा को सौंप दी।