मानवता के रक्षक पार्ट 4
द चेतक स्पेशल अपनी खास सीरीज मानवता के रक्षक में हम उन लोगो की कहानी दिखा रहे है। जो इस कोरोना महामारी में खुद की परवाह न करते हुए दुसरो की मदद कर रहे है। इसी कड़ी में आज हम कुशीनगर जिले के युवा नीरज पाठक के बारे में बात करेंगे।
उपज फाउंडेशन इस संकट की घड़ी में एक उम्मीद की किरण बनकर आया है कोरोना सेकंड वेव आते ही संस्था के अध्यक्ष नीरज पाठक तैयारीयो में जुट गए और लोगो की मदद हेतु कोविड हेल्प ग्रुप नाम से एक व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाया जिसमे कुशीनगर जिले से लेकर अन्य जनपदों व राज्यो के भी लोग जुड़े हुए है ग्रुप के कुछ एक्टिव सदस्यों की मदद से यह ग्रुप 24 घंटे कार्य करता है पिछला 15 दिन सभी के लिए बहुत तनावपूर्ण रहा है, इसबार मरीजो की संख्या बढ़ने के साथ ही ऑक्सीजन, ICU व वेंटीलेटर बेड्स की मांग ज्यादा बढ़ गई थी इस दौरान ज्यादातर मरीजो की मौत समय पर ऑक्सीजन, न मिलने के कारण हुई नीरज बताते है कहा किस हॉस्पिटल में ICU व वेंटिलेटर वाला बेड खाली है लोगो के पास जानकारी नही थी जहां जिस जगह से मदद की अपील आई हमने वहां के अधिकारियों और हमारी ही तरह लोगो की मदद कर रहे अन्य लोगो से कोऑर्डिनेट कर ऐसे सभी मरीजो को तुरंत मदद की। बीच मे रेमदेसीवीर इंजेक्शन की मांग बढ़ गई थी
इसका सबसे बड़ा कारण कालाबजारी थी पुलिस देश में कई जगहों पर छापेमारी कर ऐसे कई लोगो की गिरफ्तार भी कि जो नकली रेमदेसीवीर इंजेक्शन बनाकर बेच रहे थे आप सोच सकते है जिनको वो नकली इंजेक्शन लगा होगा उनका क्या हुआ होगा ये लोग मानवता के दुश्मन है।
हमने विगत 15 दिनों में उपज फाउंडेशन की तरफ से पूरे भारत मे 28 लोगो को प्लाज्मा , 145 लोगो को रेमदेसीवीर इंजेक्शन,150 से ज्यादा लोगो को बेड, 50 लोगो को ICU, 30 लोगो को वेंटिलेटर , 10 से ज्यादा लोगो को ब्लड डोनेट करवाया है।
सबसे बड़ी समस्या प्लाज्मा की है ज्यातर मामलों में डॉक्टर कोरोना मरीजो को प्लाज्मा चढ़ाने के लिए बोलते है ऐसे समय मे सबसे बड़ी चुनौती डोनरो की आती है क्योंकि प्लाज्मा वही डोनेट कर सकते है जो कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हो गए हो अपने प्लाज्मा डोनरो को प्रेरित करते है इसके साथ ही अन्य संस्थानों व लोगो से मदद लेकर समय से प्लाज्मा उपलब्ध करा देते है। अब
अपने कुशीनगर का ही ले लीजिए जिला अस्पताल में प्लाज्मा डोनेशन को कोई व्यवस्था नही है हमारे पास अब दर्जनों लोगो की कॉल्स आ रही है जो प्लाज्मा डोनेट करना चाहते है लेकिन कुशीनगर में उचित व्यवस्था न होने के कारण हम चाह कर भी मदद नही कर पा रहे इसके लिए उपज फाउंडेशन की तरफ से हमने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सहित श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या, सांसद कुशीनगर विजय दुबे, खड्डा विधायक जटाशंकर मनी त्रिपाठी, पूर्व सांसद राजेश पाण्डेय, जिलाधिकारी कुशीनगर को पत्र लिखकर कुशीनगर में सेपरेटर मशीन लगवाने की मांग की है
अगर कुशीनगर जिले में सेपरेटर मशीन लग जाती है तो लाज्मा, प्लेटलेट्स सब मरीजो यही मिल जाएगा और डॉक्टरों को इसके लिए मरीजो को गोरखपुर नही भेजना पड़ेगा इससे ज्यादातर मरीजो की जाने बचाई जा सकती है।
कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पूरा देश लड़ रहा है यह सही है कि हम इसके लिए तैयार नही थे लेकिन हम पूरी मजबूती के साथ लड़ रहे है और मुझे विश्वास है हम जरूर जीतेंगे बस सबको पूरी ईमानदारी से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा तभी सम्भव है।
अगर आप किसी ऐसे संस्था या व्यक्ति के बारे में जानते है जो इस कोरोना महामारी में खुद की परवाह न करते हुए लोगो की मदद कर रहे है तो आप हमे जरूर बताएं क्योकि ऐसे लोग हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है इसीलिए हम अपनी खास सीरीज मानवता के रक्षक में उनकी कहानी दिखाएंगे आप ऐसे लोगो की सूचना हमारे व्हाट्सएप्प 8931878951,9451200450 पर दे सकते है।