
आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
पडरौना, कुशीनगर : प्रदेश भर में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण को देखकर प्रदेश सरकार ने 24 मई तक लॉक डाउन की घोषणा की है लेकिन कुशीनगर जिले के पडरौना नगर में लॉक डाउन का खुला उल्लंघन देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां नगर में आये दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिसिया लापरवाही के कारण नगर में कोई चौराहा या कोई भी सड़क ऐसी नहीं है जहां लोगों की भीड़ देखने को ना मिले। यूं तो कहने को लॉकडाउन लगाया गया है लेकिन पडरौना कोतवाली पुलिस इस लॉकडाउन का पालन करवाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।

एक तरफ से है जहां जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है वहीं दूसरी तरफ पुलिस की नाकामी से पडरौना नगर में प्रतिदिन हजारों की भीड़ चिंता का विषय बनी हुई है। कहने को तो पुलिस यह दिखा रही है कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है लेकिन सच्चाई इससे इतर है। इस समय लग्न का समय होने के नाते नगर में कोई भी कपड़े की दुकान ऐसी नहीं है जिस दुकान में लोगों की भीड़ देखने को ना मिले, तुम डाल डाल मैं पात पात की कहावत को चरितार्थ करते हुए दुकानदार पुलिस की आंखों के सामने दुकान का शटर बंद करके अपना व्यवसाय कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर में दुकानदार अपने ग्राहकों को अपने दुकान के अंदर बुलाकर शटर को बाहर से बंद करा देते हैं जिससे यह पता चले कि दुकान बंद है लेकिन सच्चाई इसके ठीक उल्टी होती है, कई दुकानें तो ऐसी है जहां सुबह होते ही सैकड़ों की भीड़ देखने को मिल सकती है यूं तो कोतवाली पुलिस लॉक डाउन का पालन सख्ती से करवाने की बात कहते हुए अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन नगर में सच्चाई कुछ और है।