आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
पडरौना, कुशीनगर : जिले में बीते दिनों से गरमाये नकली सेनेटाइजर के मामले के आरोपी फर्मासिस्ट को शनिवार को पडरौना कोतवाली की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताते चलें कि बीते 19 मई को जिलाधिकारी कुशीनगर एस राजलिंगम के आदेश पर हुए नकली सेनेटाइजर के मामले में एसडीएम पडरौना की जांच रिपोर्ट के आधार पर सीएमओ कुशीनगर ने सीएमओ कार्यालय में तैनात फार्मासिस्ट अशोक यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके आधार पर शनिवार को पडरौना कोतवाली पुलिस ने उक्त आरोपी फार्मासिस्ट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
विदित हो कि आरोपी फार्मासिस्ट ने सीएमओ कार्यालय से एमसीएच विंग के लिए सेनेटाइजर निर्गत किया था जो कि एमसीएच विंग से वार्डों में वितरित कर दिया गया लेकिन वार्डों से सेनेटाइजर में पानी मिले होने की शिकायत मिलने के बाद एमसीएच विंग के स्टोर इंचार्ज राजेश दीक्षित ने उक्त फार्मासिस्ट से सेनेटाइजर में पानी मिले होने की शिकायत की और उसे वापस कर दिया, जिसके बाद उक्त फार्मासिस्ट ने दूसरा सेनेटाइजर बाजार से खरीदकर एमसीएच विंग में भेजा था। इस मामले के जिलाधिकारी कुशीनगर के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने एसडीएम पडरौना को इस मामले की जांच सौंपी तथा जांच रिपोर्ट आने के बाद सीएमओ को उक्त आरोपी फार्मासिस्ट के खिलाफ मुकदमा लिखवाने का निर्देश जारी किया। उक्त मामले में एसडीएम की रिपोर्ट के आधार पर सीएमओ ने बीते 19 मई को फार्मासिस्ट अशोक यादव के खिलाफ भादस 1860 की धारा 409, 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।
द चेतक न्यूज ने प्रमुखता से लिखी थी खबर
नकली सेनेटाइजर के मामले की खबर को द चेतक न्यूज ने 21 मई को इस खबर को प्रमुखता से उठाया था, जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस मामले में कड़ी कार्यवाही करने का सम्बन्धित को निर्देश दिया और उक्त आरोपी फार्मासिस्ट की गिरफ्तारी पडरौना कोतवाली द्वारा शनिवार को गयी तथा उसे जेल भेज दिया गया।