आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : जिले की एक महिला स्वास्थ्यकर्मी के साथ एक युवक द्वारा दुष्कर्म के बाद उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। हालांकि तहरीर मिलने के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है।
मामला नौ माह पूर्व का कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थानक्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जहां के एक गांव की एक युवती गोरखपुर में सरकारी अस्पताल में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर तैनात है, महिला का पति विदेश में नौकरी करता है। वहीं गोरखपुर में ही महिला के गांव का एक युवक अपना व्यवसाय करता है, महिला के अनुसार एक दिन वह युवक अस्पताल के बाहर आया और उसने कहा कि उसके पति की तबियत बहुत खराब है और उसे तुरंत चलना पड़ेगा, यह सुनकर महिला उसके साथ चली गयी लेकिन उक्त युवक महिला को एक अज्ञात जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया तथा कहीं मुंह खोलने पर उसको तथा उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी, महिला के अनुसार उस युवक ने उसका वीडियो भी बना लिया है और आये दिन उसे ब्लैकमेल कर रहा है। महिला ने थाने में दिए गए तहरीर में कहा है कि उसके पति के आने के बाद भी वह युवक उससे जबरन सम्बन्ध बनाने का दबाव डाल रहा है अन्यथा वह वीडियो गांव में वायरल करने की धमकी दे रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला ने नेबुआ नौरंगिया थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी लेकिन यहां से कोई कार्यवाही न होता देखकर उसने पुलिस अधीक्षक, एडीजी जोन गोरखपुर, डीजीपी, महिला आयोग, मुख्यमंत्री और मानवाधिकार में प्रार्थना पत्र भेजकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगायी है।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया मिथिलेश राय ने बताया कि तहरीर मिली है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है, हालांकि महिला बार-बार बदलकर आरोप लगा रही है।