
आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
पडरौना, कुशीनगर : जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की लाश मिलने पर सनसनी फैल गई। शव मिलने की जानकारी होने पर मौके पर पँहुचे थानाध्यक्ष कुबेरस्थान उमेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया तथा मामले की छानबीन में जुट गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सिंहनजोड़ी निवासी बुद्धू गोंड का पुत्र वशिष्ठ गोंड 25 वर्ष बीते रविवार को शाम को टहलने के लिए गांव से बाहर निकला था लेकिन देर रात तक घर आने के बाद परिजन उसको इधर उधर रात भर ढूंढते रहे लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चला। सोमवार की शाम को जब गांव के लोग अपने खेतों की तरफ जाने के लिए निकले तो उन्होंने पास के पुलिया के नीचे एक लाश पड़ी देखी, लाश देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया तबतक किसी ने इसकी सूचना लापता युवक के परिजनों को दे दी। युवक के परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान लापता युवक वशिष्ठ गोंड के रूप में कर ली, शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
इसी बीच किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी, शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कुबेरस्थान उमेश कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में बात करने पर कुबेरस्थान थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि सिंहनजोड़ी में एक युवक की लाश मिली है, उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है, युवक की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।