
आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन कार्यक्रम में एक और कड़ी को जोड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रभा पाण्डेय के नेतृत्व में लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करने हेतु ग्रामसभा बलडीहा में पंचायत भवन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के दौरान कुबेरस्थान सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा० सतीश चंद एवं उनकी टीम को पुष्प एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद वैक्सीनेशन करा चुके लोगों में दवा वितरित किया गया और ग्रामवासियों से अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन कराने की अपील भी की गयी।
इस कार्यक्रम के दौरान रूपम सिंह जी जिला महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा, डा० श्रीप्रकाश पांडेय, विपिन पाण्डेय, विनोद गोंड ग्राम प्रधान, आदित्य श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।